Jharkhand News: झारखंड पुलिस ने किया एक बड़े साइबर क्राइम गैंग का खुलासा, नगद सहित लाखों का सामान हुआ बरामद
झारखंड के देवघर जिले से पुलिस ने पिछले दो साल में 1,210 साइबर अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं और उनके 51 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.
झारखंड के देवघर जिले से पुलिस ने पिछले दो साल में 1,210 साइबर अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं और उनके 51 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. देवघर के साइबर पुलिस उपाध्यक्ष सुमित प्रसाद ने ‘पीटीआई को बताया कि साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ‘जनवरी 2020’ से ‘29 दिसंबर 2021’ के बीच दर्ज 210 मामलों में 1,210 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पुलिस ने कुल नकद 51,30,570 रुपये बरामद किये हैं.
अभियुक्तों से पुलिस ने की बरामदगी
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 2257 मोबाइल फोन, 3543 सिम कार्ड, 1026 एटीएम, 738 पासबुक, 143 चेक बुक, 39 लैपटॉप, दो क्लोन मशीनें, दस स्वाइप मशीनें, सात राउटर, 102 मोटरसाइकिलें, 33 चारपहिया वाहन जब्त किये गये हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से छह पीओएस मशीन, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, 34 नये सिम कार्ड तथा आठ खाली सिम पैकेट बरामद हुए.
अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रांची के जिले टंडवा थाना क्षेत्र में हुए साइबर अपराध के एक मामले में तीन अपराधी शामिल थे. और उन अपराधियों को स्थानीय पुलिस ने रांची में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया की टंडवा थाने के मिश्रोल गांव निवासी अमन कुमार गुप्ता से साइबर ने इन्फोलिंकफिन कंपनी से ऋण देने के नाम पर लालच देकर 1,20,363 रुपए की ठगी की थी. इसी मामले में थाना पुलिस ने रांची से तीन अभियुक्तों प्रद्युम्न कुमार 21 वर्षीय, रौशन कुमार 21 वर्षीय, और अजीत कुमार 19 वर्षीय को आज गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़े...