झारखंड में कोरोना के घटते केसेस के बीच आज से स्कूल खोल दिए जाएंगे. आज से यहां के कक्षा एक से बारहवीं तक के छात्र स्कूल जाकर पढ़ाई कर सकेंगे. हालांकि ये फैसला झारखंड के 17 जिलों पर ही लागू होता है. जबकि यहां के 9 ऐसे जिले जहां अभी भी कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या अधिक है, वहां केवल नौंवी कक्षा से ऊपर के लिए स्कूल खोले जाएंगे.


इस बारे में झारखंड के राज्य शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इन राज्यों में भी जल्दी ही कोरोना केसेस में कमी आएगी और सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जा सकेंगे.


किन जिलों में नहीं खुले प्राइमरी स्कूल -


झारखंड के 9 जिलों में स्कूलों को छोटी कक्षाओं के लिए नहीं खोला गया है. यहां केवल नौंवी कक्षा से ऊपर के छात्र ही स्कूल आ सकते हैं. जबकि 17 जिलों में स्कूल एक से बारहवीं कक्षा तक के लिए खोल दिए गए हैं. जिन जिलों में प्राइमरी कक्षा के लिए स्कूल नहीं खुले हैं उनकी सूची इस प्रकार है - रांची, सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला खरसावां तथा सिमडेगा.


कुछ दिनों बाद हालात की समीक्षा होगी. अगर कुछ दिनों में हालात सुधरते हैं तो यहां भी स्कूलों को पूरी तरह खोल दिया जाएगा. फिलहाल यहां केवल बड़ी क्लास के छात्र ही स्कूल आकर पढ़ाई कर सकते हैं.


ऑफलाइन होंगी परीक्षाएं –


स्कूल खोलने के फैसले के साथ ही सरकार ने ये भी साफ कर दिया है कि इस बार की झारखंड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में करायी जाएंगी. इस बार ऑनलाइन परीक्षा का प्रावधान नहीं होगा.


कोविड नियमों का करना होगा पालन –


जो स्कूल खुल रहे हैं उन्हें कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना है. स्कूलों को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं ताकि छात्रों की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई कमी न आने पाए. ये नियम सभी सरकारी, गैरसरकारी या अन्य किसी भी स्कूल पर समान रूप से लागू होंगे.


यह भी पढ़ें:


UP Police Job Alert: उत्तर प्रदेश पुलिस में निकली बंपर भर्ती, आवेदन करें और पाएं महीने के एक लाख तक कमाने का मौका 


Maharashtra Exams 2022: ऑफलाइन ही होंगी महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट