Jharkhand News: स्मार्टफोन और इंटरनेट के अभाव में हो रहा पढ़ाई का नुकसान, झारखंड में बच्चों ने निकाली 'स्कूल खोलो' रैली
स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके इलाके में ना ही ज्यादा बच्चों के पास स्मार्टफोन हैं और न ही इलाके में बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी है, जिसके चलते बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो पा रही है.
Jharkhand News: झारखंड में अब स्कूल खोलने की मांग तूल पकड़ने लगी है. प्रदेश के लातेहार जिले में इसको लेकर 'स्कूल खोलो- ऑनलाइन छोड़ो' रैली निकाली गई, जिसमें बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया. ग्राम स्वराज मजदूर संघ के तत्वाधान में निकाली गई ये रैली मनिका हाई स्कूल तक निकाली गई. कोरोना वायरस महामारी के चलते राज्य सरकार ने पिछले दो साल से प्राइमरी स्कूल बंद कर रखे हैं.
निकाली 'स्कूल खोलो' रैली
दरअसल स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके इलाके में ना ही ज्यादा बच्चों के पास स्मार्टफोन हैं और न ही इलाके में बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी है, जिसके चलते बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो पा रही है. वहीं प्राइमरी स्कूल नहीं खोले जाने से गुस्साए लोगों ने आज लातेहार के मनिका ब्लॉक में स्कूल खोलो रैली निकाली.
नहीं हो पा रही ऑनलाइन क्लास
वहीं दूसरी क्लास की एक छात्रा ने बताया कि कोरोना की वजह पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा है और स्मार्टफोन नहीं होने की वजह से ऑनलाइन क्लास भी नहीं हो पा रही है. ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द स्कूल खोल देने चाहिए.
क्या कहते हैं सरकार के आंकड़े?
झारखंड की हेमंत सरकार द्वारा विधानसभा में दिए गए आकंड़ों के मुताबिक प्रदेश के करीब 35 फीसदी बच्चों को व्हाट्सऐप, रेडियो और दूरदर्शन के जरिए ऑनलाइन क्लास का फायदा दिया जा रहा है. सरकार के मुताबिक करीब 13 लाख बच्चों को व्हाट्सऐप के जरिए ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है. हालांकि ऐसे बहुत से बच्चे हैं जिन्हें ऑनलाइन क्लास का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
ये भी पढ़ें