Jharkhand News: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से ही देश के कई राज्यों में युवाओं का प्रदर्शन जारी है. बिहार से शुरू हुआ यह प्रदर्शन अब धीरे-धीरे हर राज्य में फैलता जा रहा है, शनिवार को झारखंड में युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया. अग्निपथ योजना के विरोध में झारखंड के साहिबगंज में सैंकड़ों युवाओं ने शहर में उग्र रैली निकाली. युवाओं की इस रैली को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो मामला काफी बिगड़ गया और युवाओं ने तोड़फोड़ व पथराव शुरू कर दिया. 


इस प्रदर्शन में हुए पथराव के दौरान पुलिस के कई जवान घायल हो गए, वहीं जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सदर एसडीओ राहुल आनंद के नेतृत्व में युवाओं पर लाठीचार्ज कर दिया. जिसके बाद युवाओं में भगदड़ मच गई. पुलिस ने युवाओं को खदेड़ कर बाहर निकालने की कोशिश की और इसी बीच युवाओं ने मालगोदाम के समीप फिर एकजुट होकर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव से बचने के लिए पुलिस को आंसू गैस के 2 गोले दागने पड़े. इसके बाद कई  युवा गंगा की तरफ भागने लगे और पुलिस को आते देख कई  युवाओ ने  गंगा में छलांग लगा दी और तैर कर दूसरी तरफ निकल गए.


पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले 15 युवाओं को हिरासत में लिया


वहीं गंगा में डूब रहे दो युवाओं को पुलिस ने बचाया और इस दौरान पुलिस ने लगभग 15 युवाओं को हिरासत में ले लिया. इस प्रदर्शन के बाद शहर पूरी तरह से छावनी में तब्दील हो गया है. बताया जा रहा है कि अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं के कई समूह गोपाल पुल होते हुए रेलवे जेनरल इंस्टिट्यूट के समीप जमा हुआ. फिर चर्च रोड होते हुए कई रास्तों से रेलवे स्टेशन के पास जमा हुए, जहां पुलिस ने दोनों तरफ फटाक लगा दिया. इस दौरान एसडीओ राहुल जी आंनद, सीओ अब्दुस समद व इंस्पेक्टर धर्मपाल कुमार ने आक्रोशित युवाओं को समझाने की पूरी कोशिश की लेकिन युवा नहीं माने और उनका हुजूम पटेल चौक होते हुए बाटा रॉड पहुंचे.


Ranchi Violence: Jharkhand HC ने राज्य सरकार से पूछा, उपद्रव के लिए अचानक कैसे जमा हुए 10 हजार लोग?


बीजेपी कार्यालय पर पहुंचते ही किया लाठी चार्ज


जब युवा बीजेपी कार्यालय के समीप पहुंच तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. इसके बाद युवाओं की भीड़ में भगदड़ मच गई, जिसके बाद सैकड़ों युवा इधर-उधर भागते हुए मालगोदाम की तरफ पहुंचे. जहां युवकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, फिर स्थित पर काबू पाने के लिए पुलिस को 2 राउंड आंसू गैस के गोले दागने पड़े. इसके बाद युवकों की भीड़ में भगदड़ मच गई, और पुलिस ने उनका पीछा किया तो युवाओं ने गंगा में छलांग लगा दी और तैर कर भाग निकले.


Jharkhand Weather Update: झारखंड पहुंचा मानसून, 22 जून तक बारिश के आसार, मौसम विभाग ने की लोगों से ये अपील