Bokaro News: झारखंड के बोकारो में पटाखे के बाजार में भीषण आग लग गई. गरगा नदी किनारे लगे इस पटाखों का बाजार में आग लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. बोकारो चास मुख्य सड़क पर गरगा नदी पुल के किनारे लगे 66 पटाखें की दुकानों में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण लगभग 50 दुकानें जलकर खाक हो गई.
दरअसल, बोकारो में दीपावली के लिए लगी पटाखे के बाजार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते पटाखों के सभी दुकानों में एक के बाद एक आग लगती चली गई. पटाखों के आवाज से पूरा बाजार दहल उठा. चंद मिनटों में आग ने भीषण रूप ले लिया, जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गई.
इन दुकानों में अचानक आग लगी और पटाखे की धमाके होने लगे. रॉकेट पटाखों से आग पूरे क्षेत्र में फैलने लगा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू करने की कोशिश में जुट गई हैं. घटना बोकारो के बीएस सिटी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
आग लगने के कारण का नहीं चला पता
बता दें बोकारो के गरगा नदी किनारे दीपावली के लिए पटाखों का बाजार सजा था. जहां अचानक आग ने कोहराम मचा दिया. आग कैसे लगी यह फिलहाल साफ नहीं हो सका है. पूरा मामला बोकारो के बीएस सिटी थाना क्षेत्र का है.
आग लगने के बाद हुई जमकर लूटपाट
एक ओर जहां पटाखा दुकान में आग लगी वही मौका पाकर कुछ लोगों ने दुकान में लूटपाट शुरू कर दी. कई दुकान में लूटपाट की गई. पटाखे के अलावा पैसा आदि भी लूटा गया.
ये भी पढ़ें