Jharkhand News: झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोन्टो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका एवं सारजमबुरू के जंगलों में रविवार को नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई लेकिन कुछ देर में नक्सली वहां से भाग निकले.


सूचना पर चलाया गया था सर्च अभियान
पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने मुठभेड़ की सूचना देते हुए बताया कि सुरक्षा बल तलाश अभियान चला रहा है. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस को टोन्टो थाना क्षेत्र में नक्सली मिशिर बेसरा एवं उसके दस्ते के होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर रविवार को जिला पुलिस, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) एवं झारखंड कोबरा बटालियन ने संयुक्त रूप से तलाश अभियान चलाया.


मुठभेड़ में सुरक्षा बल को नहीं हुआ है कोई नुकसान 
उन्होंने बताया कि जैसे ही सुरक्षा बलों की टीम तुम्बाहाका एवं सारजमबुरू जंगल में पहुंची तो नक्सलियों उन पर गोलीबारी प्रारंभ कर दी. मोर्चा संभालते हुए जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग निकले. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मुठभेड़ में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.


कुछ दिनों पहले नक्सली नेता ने किया था समर्पण
झारखंड के पलामू जिले में 34 वर्षीय नक्सली नेता और प्रतिबंधित झारखंड जन मुक्ति परिषद् (जेजेएमपी) का अध्यक्ष भवानी भुईंया ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया. भवानी ने पुलिस को इंसास राइफल, तीन मैंगजीन, 83 गोला बारूद और 1 हेड ग्रेनेड भी सौंपा हैं. 


खुद का बिजनेस करने लिए दी जायेगी ट्रेनिंग
आपको बता दे कि झारखंड सरकार की ओर से निर्धारित 1 लाख रुपये, महात्मा गांधी की तस्वीर और एक शॉल दिया गया. पुलिस ने बताया कि भवानी को ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वह खुद का अपना एक बिजनेस शुरू कर सके. साथ ही चार डेसीमल भूमि, एक घर और उसके बच्चों को स्नातक तक मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी. 2016 में जेजेएमपी संगठन से जुड़ने के बाद भवानी के खिलाफ दर्जन भर मामले पुलिस ने दर्ज किए थे.


यह भी पढ़ें: 


Jharkhand Covid Update: झारखंड में बीते 24 घंटे में मिले 3444 नए कोरोना मरीज, स्वास्थ्य मंत्री भी आए चपेट में


झारखंड: सिमडेगा में मॉब लिंचिंग मामले में पत्नी का आरोप, घटना के समय पुलिस बनी रही मूकदर्शक