Jharkhand: झारखंण्ड में कांग्रेस  संवाद के बहाने अपनी संगठन के विस्तार कर अपनी ताकत का अहसास करने पर जुट गई है. कार्यकताओं को संवाद के जरिये मंत्र देकर संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत कर आने वाली 2024 की चुनाव की तैयारी में जुट गई है. इसी क्रम झारखंड के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय झामुमो का गढ़ संताल परगना परगना में पार्टी को धार देकर पुनः कांग्रेस का दबदबा करने की तैयारी में जुट गई है.


कार्यकर्ता संवाद  के बहाने दुमका  में प्रमंडलीय स्तरीय कार्यकर्ताओ का संवाद संवाद सम्मेलन आयोजित कर कार्यकर्ताओ को जीत का मंत्र दिया. कहा संगठन मजबूत होगा तो हम आने वाले  2024 में स्वतंत्र रूप सरकार बनाने से कोई रोक नही सकता है.




कोविड के वक्त स्वास्थ्य मंत्री ने किया सराहनीय काम
झारखंण्ड में कांग्रेस के कमजोर होने के ABP NEWS द्वारा सवाल किये जाने पर  उन्होंने कहा झारखण्ड में कांग्रेस कमजोर नही है यह एक सतत प्रक्रिया है जिसमे नये सदस्य को  जोड़ संगठन को और मजबूत करते हैं. ताकि नये पीढ़ी जुड़े. पुराने पीढ़ी के साथ काम कर आगे बढ़े. पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा जेएमएम के हेमंत सोरेन द्वारा कांग्रेस को खत्म काने के आरोप पर झारखंड प्रभारी ने विराम लगाने की कोशिश की कहा कि स्वाथ्य मंत्री द्वारा चर्चा करना आंतरिक ओर व्यक्तिगत था. स्वास्थ्य मंत्री की तारीफ करते हुए कहा नौजवान है और कोविड के कठिन वक्त अच्छा कार्य किया जो सराहनीय है.


स्थानीयता को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा झारखंड में जन्मे व्यक्ति झारखंडी
इधर अविनाश पांडेय ने कहा कि झारखंड के लोग अच्छे है यहां जाति धर्म जैसे विवादों से लोग ऊपर है यहां सभी प्रेम से रहते है और यही वजह है झारखंड के डीएनए कांग्रेस के डीएनएस मिलता है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि हमने अपना दिल के दर्द को पार्टी फोरम में बता दिया है. भाषा विवाद को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि हमने झारखण्ड में जन्म लिया है मरेंगे भी तो हमारी शव इसी झारखंण्ड के शमशानों में जलेगी जो यहां जन्म लिया है वह झारखंडी है. उसकी यही पहचान है.


भाषा का विवाद केंद्र की साजिश
राज्य में लगातार उठ रहे भाषा और स्थानीय विवाद को हो रहे आदोंलन को केंद्र की साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि भाषा के विवाद लेकर लोगों को भड़का रहा है. इससे लोगों का भला नही होगा. हिंदी सरल भाषा है और इससे समाधान भी सरल है. उन्होंने लोगो को केंद्र की फेल्योर बेरोजगारी, मंहगाई जैसे मुद्दे को लेकर आंदोलन करने की बात की जबकि 1932 की खतियान को लेकर सभी जिलो से रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कही.


भाजपा को आने से रोकना कांग्रेस का लक्ष्य 
झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने यूपी सहित पांच राज्यों के चुनाव में भाजपा को रोक कर अच्छे नतीजे होने का दावा किया है. दुमका इंडोर स्टेडियम में आयोजित संताल परगना प्रमंडल स्तरीय पदाधिकारी प्रतिनिधि संम्मेलन  में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ सालों के प्रयास से उत्तराखंड ही नही बल्कि गोवा,पंजाब और मणिपुर में कॉग्रेस ने बहुत अच्छे से चुनाव लड़ी है. यूपी में कांग्रेस ने पूरी ताकत  लगाकर भाजपा को आने से रोकने की काम की है. जो आगामी 10 को इसका परिणाम  नज़र आएगी.