Jharkhand: खिलौने वाली बंदूक के दम पर रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर की थी लूट, पुलिस ने 10 आरोपियों को दबोचा
Ranchi Crime: पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का सामान, गार्ड का मोबाइल और लूट की वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई कार को बरामद किया है. सभी आरोपी झारखंड और बिहार के रहने वाले हैं.
Dhanbad News: 14 दिसंबर को धनबाद मंडल (Dhanbad Division) के पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत आने वाले चियांकी रेलवे स्टेशन (Chiyanki Railway Station) पर हुई लूट के मामले में पुलिस ने 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि लुटेरों ने स्टेशन के गार्ड को नकली बंदूक (Toy Gun) दिखाकर स्टेशन पर रखी भारी निर्माण सामग्री और अन्य सामान लूट लिया था और फरार हो गये थे.
नकली बंदूक के दम पर दिया था लूट को अंजाम
मामले की जानकारी देते हुए सदर के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी ऋषभ गर्ग ने बताया कि लगभग 10 से 15 अपराधी 14 दिसंबर को दोपहर 2 बजे चियांकी रेलवे स्टेशन पर तीसरी रेलवे लाइन के निर्माण स्थल पर आए और नकली बंदूक दिखाकर वहां मौदूद केपीटीएल कंपनी के एकमात्र गार्ड मोहिउद्दीन अंसारी को धककी दी. गार्ड आरोपियों को पहचान नहीं सका.
वहीं, गार्ड ने कहा कि अपराधियों के हाथ में जो बंदूक थी वह बिल्कुल असली लग रही थी, उसे देखकर कोई भी आदमी चकमा खा सकता था.
पुलिस ने आरोपियों से बरामद किया लूट का सारा सामान
बंदूक के दम पर लुटेरों ने स्टेशन पर रखी निर्माण सामग्री जैसे केबल, लोहे की सलाखें, वेल्डिंग मशीन, शटरिंग सामग्री और अन्य चीजें को लूट लिया, यहां तक की उन्होंने गार्ड से उसका मोबाइल भी छीन लिया और अपनी कार में बैठकर फरार हो गये. मामले की जानकारी मिलन के बाद एसडीपीओ ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार व उनकी टीम ने इस मामले में 48 घंटे के भीतर गिरफ्तारियां की.
ऋषभ गर्ग ने बताया कि हमने 10 अपराधियों को पकड़ा ये सभी अपराधी झारखंड और बिहार से हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का सामान, गार्ड का मोबाइल और लूट की वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई कार को बरामद किया है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand: साइबर क्रिमिनल्स ने हैक किया राशन वितरण पोर्टल, जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा अनाज