Jharkhand News: झारखंड की अभिनेत्री और यूट्यूबर रिया कुमारी (Riya Kumari) की हत्या (Murder) की जांच कर रही पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) ने पीड़िता के पति प्रकाश कुमार (Prakash Kumar) के छोटे भाई संदीप कुमार (Sandeep Kumar) को गिरफ्तार किया है. प्रकाश कुमार को एक दिन पहले गिरफ्तार किया गया था. पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में बुधवार को कथित हाईवे डकैती के दौरान रिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रिया का पति प्रकाश कुमार, जो फिल्म निर्माता हैं, उसे रिया के परिवार के सदस्यों की शिकायत के बाद गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया था, परिवार ने शिकायत में प्रकाश कुमार के भाई का भी जिक्र किया था.
सरकारी वकील ने मांगी संदीप की हिरासत
संदीप कुमार को शुक्रवार को हावड़ा जिले की निचली अदालत में पेश किया गया, सरकारी वकील ने उनके लिए पुलिस हिरासत की मांग की. राज्य पुलिस सूत्रों ने कहा कि प्रकाश कुमार की तरह, उनके छोटे भाई को भी हावड़ा जिले के बगनान पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार किया गया. प्रकाश और संदीप के अलावा, प्राथमिकी में नामजद तीसरा व्यक्ति प्रकाश की पहली पत्नी शारदा देवी है. पुलिस मामले में उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है और पश्चिम बंगाल से एक टीम पहले ही रांची के लिए रवाना हो चुकी है, जहां मृतका और उसका पति रहते थे.
कई पैसा तो नहीं रिया की मौत की वजह
जांच अधिकारी हत्या के पीछे एक संभावित वित्तीय मकसद भी देख रहे हैं. पुलिस को पता चला है कि कुमार पर बाजार में करीब 30 लाख रुपये का कर्ज है. दूसरी ओर, मृतक अभिनेत्री का अपनी तीन साल की बेटी के साथ संयुक्त जीवन बीमा पॉलिसी थी, जिसमें नामित कुमार हैं. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं रिया की हत्या के पीछे कोई वित्तीय पहलू तो नहीं है.
प्रकाश के बयानों से संतुष्ट नहीं पुलिस
इस बीच पुलिस को प्रकाश के बयानों में भी काफी विसंगतियां मिली हैं. कुमार के बयान के अनुसार, हत्या बुधवार सुबह करीब छह बजे हुई जब वह रांची से कोलकाता जा रहे थे. उसके बयान के अनुसार, तीन बदमाशों ने लूट के इरादे से कार रोकने के बाद उन पर हमला किया लेकिन जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनमें से एक ने रिया को एकदम से गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
कार के अंदर खोका मिलने से गहराया शक
नाम न बताने की शर्त पर राज्य पुलिस के एक अधिकारी ने पूछा- कुमार के अनुसार, तीन अज्ञात बदमाशों ने रिया को गोली मार दी जब दोनों ने उनका विरोध करने की कोशिश की. पुलिस को जिस कार में वह यात्रा कर रहे थे, उसके अंदर से कारतूस का खोका मिला. अगर दंपति ने उनका विरोध करने की कोशिश की तो बदमाशों ने गोली चला दी थी, उन्हें अपने वाहन के बाहर होना चाहिए था. तो कार के अंदर से खोका क्यों मिला? दूसरे, अधिकारी के अनुसार, अगर कोई प्रतिरोध होता, तो बदमाशों की स्वाभाविक प्रवृत्ति उनकी पत्नी के बजाय पहले कुमार को गोली मारने की होती.
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: लोहरदगा में पुलिस और सुरक्षाबलों के ज्वाइंट ऑपरेशन में एक नक्सली ढेर, दो घायल