Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिले के एक घर से पुलिस ने रविवार को भारी मात्रा में अफीम बरामद की है. सोमवार को मामले की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस अफीम की कीमत 5 करोड़ से ज्यादा आंकी गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कामेश्वर साव नामक एक शख्स के यहां भारी मात्रा में नशीला पदार्थ जमा होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सच्चाई का पता लगाने और अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक रतन चोथे ने पुलिस उपाधीक्षक आरिफ एकदम की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया.
19 किलो अफीम के साथ 13 लाख कैश बरामद
एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गठित एसआईटी ने रविवार को साव के घर पर छापा मारा और 19.400 किलो अफीम के साथ 13 लाख रुपए कैश भी बरामद किया. एसपी ने बताया कि साव ने यह अफीम एक प्लास्टिक की बाल्टी में छुपा रही थी, जबकि कैश उसने एक दूसरे कमरे में एक स्टील के डिब्बे में छिपा रखा था. एसपी ने दावा किया कि यह हजारीबाग पुलिस द्वारा पकड़ी गई अफीम और नकदी की अब तक की सबसे बड़ी खेप है.
एक आरोपी महिला गिरफ्तार दो आरोपी फरार
उन्होंने बताया कि पुलिस ने कामेश्वर साव की पत्नी रुदनी देवी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका पति कामेश्वर साव पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. रुदनी साव ने पुलिस को बताया कि उनके घर पर अफीम उनके दामाद ज्ञानी साव ने रखी थी. ज्ञानी साव भी फिलहाल पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है. एसपी ने कहा कि चतरा और हजारीबाग जिलों में ज्ञानी और कामेश्वर साव की धरपकड़ के लिए तलाशी और छापेमारी की जा रही है.
एक हफ्ते पहले भी जब्त की गयी थी 60 लाख की ड्रग्स
झारखंड के हजारीबाग में ड्रग मिलने का यह पहला मामला नहीं है. एक हफ्ते पहले पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में हजारीबाग से 60 लाख रुपए की कीमत का ड्रग्स जब्त किया था जिसमें 2 किलो अफीम और 650 ग्राम ब्राउंस शुगर थी. इस मामले में पुलिस ने कुल 8 तस्करों को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Politics: झारखंड में फुल चुनावी मोड में BJP, 2024 के चुनावों की तैयारियों को धार देने पहुंचेंगे अमित शाह