Jharkhand News: झारखंड में बिजली कटौती होगी बंद, शनिवार से स्थिति सामान्य होने की उम्मीद
डीवीसी ने झारखंड में बिजली कटौती बंद कर दी है और छह सौ मेगावाट विद्युत आपूर्ति का वादा किया है जिससे पिछले लगभग तीन माह से राज्य में जारी विद्युत संकट के खत्म होने की उम्मीद है.
Power Cut: दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ने शुक्रवार मध्य रात्रि से झारखंड में बिजली कटौती बंद कर दी है और छह सौ मेगावाट विद्युत आपूर्ति का वादा किया है जिससे पिछले लगभग तीन माह से राज्य में जारी विद्युत संकट के खत्म होने की आशा है.
डीवीसी के भुगतान के मुद्दे पर हुई उच्चस्तरीय बैठक
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव तथा उर्जा सचिव अविनाश कुमार समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डीवीसी ने पुराना बकाया भुगतान के मुद्दे पर शुक्रवार को यहां उच्चस्तरीय बैठक की. जिसके बाद उसने देर रात विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज मध्यरात्रि से राज्य में बिजली कटौती बंद कर दी जायेगी और पहले की तरह छह सौ मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जायेगी. डीवीसी ने जब से राज्य में बिजली आपूर्ति में कटौती की थी तब से वह राज्य को सिर्फ 350 मेगावाट बिजली की आपूर्ति कर रहा था इसके कारण इलाके में 10-12 घंटे तक बिजली की कटौती की जा रही थी.
बीते दिनों राज्य के मुख्यमंत्री ने लगाया था केंद्र पर आरोप
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शुक्रवार को डीवीसी के अध्यक्ष को इस समस्या के समाधान के लिए रांची तलब किया था. प्रोजेक्ट भवन में आयोजित बैठक में डीवीसी के अध्यक्ष के साथ उनका पूरा बोर्ड मौजूद था. इस दौरान वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव भी मौजूद थे. बैठक के बाद महतो ने कहा कि डीवीसी और राज्य सरकार के बीच बकाया भुगतान का मामला सुलझाने के कगार पर है. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि केंद्र सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.
यह भी पढ़ें-