Ranchi: छात्राओं को क्लास में दुपट्टा हटाने को मजबूर करने वाला हेडमास्टर POCSO एक्ट में गिरफ्तार, जानें मामला
Jharkhand News: लोअर पांडू स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय की कई छात्राओं ने हेडमास्टर पर आरोप लगाया था कि वे उन्हें क्लास में दुपट्टा हटाकर बैठने को कहते हैं. ऐसा न करने पर उनकी पिटाई करते हैं
Ranchi News: डालटनगंज जिले के पांडू प्रखंड (Pandu Block) स्थित एक सरकारी स्कूल में छात्राओं का दुपट्टा हटाकर क्लास में बैठने को मजबूर करने के आरोपी हेड मास्टर विश्वनाथ राम (Vishwanath Ram) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रशासन की ओर से बनाई गई कमेटी ने जांच में उन पर लगे आरोपों को सही पाया है. इसके बाद पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर बुधवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है मामला
बताया गया कि लोअर पांडू स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय की सातवीं-आठवीं कक्षा की कई छात्राओं ने हेडमास्टर पर आरोप लगाया था कि वे उन्हें क्लास में दुपट्टा हटाकर बैठने को कहते हैं. ऐसा न करने पर उन्हें दंडित करते हैं और डंडे से पिटाई करते हैं. छात्राओं की ऐसी शिकायतों पर स्थानीय लोगों ने पिछले दिनों हंगामा किया था. इसके बाद उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने मामले की जांच का निर्देश दिया था.
बीते मंगलवार को डीएसई मनोज कुमार और सदर मेदिनीनगर एसडीएम राजेश कुमार साह ने विद्यालय पहुंचकर शिकायतों की जांच की. इस दौरान चार छात्राओं ने पूछताछ में अपनी शिकायतों को दोहराया. हालांकि कुछ लोगों ने हेडमास्टर का बचाव करते हुए इसे स्थानीय ग्रामीणों की राजनीति का परिणाम बताया.
आरोपी हेडमास्टर गिरफ्तार
बहरहाल, प्रशासन की जांच के बाद बीईईओ महेंद्र प्रजापति ने पांडू थाने में प्रधानाध्यापक के खिलाफ लिखित शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
छात्र की हत्या करने पर टीचर गिरफ्तार
वहीं एक अन्य मामले में मैसूर के गडग जिले के नारगुंड तालक के हदली गांव में स्थित एक सरकारी स्कूल में एक कक्षा 4 के बच्चे को पीटने और उसे स्कूल की बालकनी से फेंकने के आरोप में पुलिस ने आरोपी गेस्ट टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि ऊपर से गिरने और टीचर की पिटाई से इस छात्र की मौत हो गई थी. पुलिस उपाधीक्षक वाईएस एगन्ना के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने मंगलवार को आरोपी अध्यापक मुथप्पा हदगली (32) को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: हाई कोर्ट ने लगाई जेपीएससी को फटकार, कहा- 3 हफ्ते में सिविल सेवा परीक्षा के मार्क्स जारी करें