Jharkhand News: झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) रांची (Ranchi) में शुक्रवार (10 जून) को हुई हिंसा (Violence) की जांच कर रही है. रांची की हिंसा (Ranchi Violence) में उत्तर प्रदेश (UP) के सहारनपुर (Saharanpur) से पहुंचे उपद्रवियों की बात सामने आ रही है. कहा जा रहा कि हिंसा से कुछ दिन पहले सहानपुर से कुछ उपद्रवी रांची पहुंचे थे और वहां जाकर उन्होंने युवाओं को प्रदर्शन करने के लिए उकसाया था. सहारनपुर के उपद्रवियों के सवाल पर रांची (Ranchi) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सुरेंद्र कुमार झा (Surendra Kumar Jha) ने कहा कि हिंसा में शामिल लोग सहारनपुर से आए, अभी इसे लेकर जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दीजिए. 


इसी के साथ एसएसपी ने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है और इंटनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. उन्होंने कहा कि निर्दोष लोग बिल्कुल नहीं फसेंगे और दोषी बचेंगे नहीं. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देकर आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की.  एसएसपी ने बताया कि लगभग 100 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें कुछ लोग नामजद हैं.


रांची की डीआईजी ने यह कहा


वहीं, रांची के डीआईजी अनीश गुप्ता ने कहा कि मामले में कुछ नामजद अभियुक्त भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि एसआई (SIT) घटना क्षेत्र में सीसीटीवी (CCTV) का अवलोकन कर रही है. जो भी दोषी होंगे, उन्हें चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. अभी तक मामले में आठ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई हैं. उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उन पर अनुसंधान चल रहा है. अभी तक कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और जो भी चेहरे सामने आए हैं, उनको भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Jharkhand Crime News: महिला को डायन बताकर पहले लाठी-डंडों की पिटाई, फिर जहर पिलाकर पहाड़ से फेंका, 24 गिरफ्तार


उपद्रवियों द्वारा हिंसा के दौरान पुलिस कार्रवाई में गोली से एक शख्स की मौत हो गई थी. इस पर जमीयत उलेमा संगठन के लोगों ने पुलिस अधिकारी से मुलाकात की. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जो घटना हुई है, एसआईटी ही उसको देखेगी. डीआईजी ने कहा कि स्थिति के हिसाब से कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया जाएगा. अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.


बता दें कि बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और पार्टी से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल के पैगंबर मोहम्मद को लेकर कथित विवादित बयानों के चलते देशभर में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. इसी के चलते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन देखे गए. 


यह भी पढ़ें- Jharkhand में लागू होगी 'आंख दिखाओ, राशन पाओ' योजना, पहले फेज में 1500 दुकानों में लगेंगी मशीनें