Lohardaga News: झारखंड के लोहरदगा में रामनवमी शोभायात्रा पर पथराव, दर्जनों घायल
Jharkhand News: लोहरदगा के हिरही भोक्ता बगीचा इलाके के पास रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव और जुलूस में शामिल लोगों पर धारदार हथियारों से किये गए हमले में दर्जनों लोग घायल हो गये.
Ramnavmi News: झारखंड (Jharkhand News) के लोहरदगा जिले (Lohardaga News) के हिरही भोक्ता बगीचा इलाके के पास रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव और जुलूस में शामिल लोगों पर धारदार हथियारों से किये गए हमले में दर्जनों लोग घायल हो गये, जिससे पूरे जिले में तनाव फैल गया. हालात को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोहरदगा में कुजरा की ओर से रामनवमी की शोभायात्रा आ रही थी तभी कब्रिस्तान के पास दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने नारेबाजी नहीं करने के लिये कहा. लेकिन जब तक कोई कुछ समझ पाता कुछ शोभायात्रा में शामिल लोगों पर पथराव शुरू हो गया, जिसमें अनेक लोग घायल हो गए.
पथराव के बाद उपद्रवियों ने दो घरों और मेले में लगे ठेले, मिठाई की दुकान, एक पिकअप वाहन और 10 बाइक में आग लगा दी. घटना की जानकारी मिलते ही उपायुक्त डॉक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण सहित बड़ी संख्या में जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया.
पुलिस भोक्ता बगीचा में तैनात
घटना के बाद पुलिस प्रशासन भोक्ता बगीचा में तैनात है. पुलिस प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की जा रही है. इस संबंध में उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने बताया कि अभी वह घटनास्थल पर ही हैं और पूरे घटनाक्रम पर प्रशासन की नजर है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
उपायुक्त ने कहा घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. घटना में घायल हुए लोगों ने बताया कि कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी के साथ साथ लाठी-डंडों व धारदार हथियार से भी वार किया गया. इस घटना से पूरे लोहरदगा में भारी सांप्रदायिक तनाव फैल गया है.
पूर्व सीएम रघुबर दास ने की निंदा
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और आरोप लगाया है कि हेमंत सोरेन सरकार द्वारा अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के चलते राज्य में बार-बार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि लोहरदगा में पिछले वर्ष भी रामनवमी जुलूस पर हमला हुआ था. उन्होंने सरकार से अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
दूसरी ओर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश देर रात्रि लोहरदगा से रांची स्थित राजेन्द्र आयुर्विग्यान संस्थान पहुंचे और घायलों से बात की. उन्होंने प्रशासन से दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है.
यह भी पढ़ें:
दबंगों ने दलित दूल्हे को घोड़ी चढ़ने से रोका, पुलिस सुरक्षा में निकली बारात