झारखंड: पेट्रोल पर चाहिए 25 रुपये की सब्सिडी? ऐसे घर बैठे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
झारखण्ड सरकार द्वारा पेट्रोल सब्सिडी योजना राज्य के तहत राज्य के लोगों को 25 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. इस योजना की शुरुआत दुमका जिले से हो रही है.
Jharkhand News: झारखंड में गरीबों को पेट्रोल में सब्सिडी देने की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. इस योजना का शुरुआत दुमका जिला से होगा. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन इसकी शुरुआत दुमका जिले से करेंगे. इस योजना के तहत गरीबों को 25 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी मिलेगी. जिसको लेकर प्रशासन ने टेक्निकल स्तर पर लाभांवितों को मदद देने के लिए तैयारी शुरु कर दी है.
दुमका जिले से होगी शुरुआत
दुमका के उपायुक्त सह जिला मजिस्ट्रेट रवि शंकर शुक्ला के मुताबिक झारखंड सरकार द्वारा पेट्रोल सब्सिडी योजना राज्य के तहत NFSA (National Food Security Act) अथवा ISFSS (Jharkhand State Food Security Scheme) राशन कार्डधारियों के दो पहिया वाहन में उपयोग हेतु पेट्रोल में सब्सिडी दिया जाना है. इस योजना की शुरुआत दुमका जिला से होगा. इस योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को मोबाइल एप के जरिए आवेदन करना होगा.
आवेदन करने के लिए इन कागजात की पड़ेगी आवश्यकता
1.आवेदक को राज्य के NFSA अथवा JSFSS का राशन कार्ड धारक होना चाहिए.
2.राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का Verified Aadhaar संख्या अंकित होना चाहिए.
3.आवेदक के आधार से Linked बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल संख्या अद्यतन होना चाहिए.
4.आवेदक के वाहन का निबंधन आवेदक के नाम से होना चाहिए.
5.आवेदक का दो पहिया वाहन झारखण्ड राज्य में संबंधित होना चाहिए.
6.आवेदक को अपना राशन कार्ड एवं आधार संख्या डालना होगा, जिसके बाद उनके आधार सीडेड मोबाईल संख्या पर OTP जायेगा.
7.OTP Verification के उपरांत आवेदक राशन कार्ड में अपना नाम Select करते हुए वाहन संख्या एवं Driving Licence डालेंगे.
8.वाहन संख्या जिला परिवहन पदाधिकारी के Login में जायेगा, जिसे जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा वेरीफाई किया जायेगा.
9.Verify होने के पश्चात् सूची जिला आपूर्ति पदाधिकारी के Login में जायेगी.
अधिक से अधिक लोगों का कराए रजिस्ट्रेशन
दुमका जिला प्रशासन ने प्रखंड आपूर्ति अधिकारियों को आदेश दिया है कि वह अपने कार्य क्षेत्र में अधिक से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन करें. जिससे अपने पंजीकरण के आधार पर लोग app के जरिए सब्सिडी का फायदा उठा सकें.वहीं प्रखंड अधिकारियों को यह भी कहा गया है कि प्राप्त आवेदक सूची को जिला आपूर्ति कार्यालय पर उसका विवरण दें. सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जिला-दुमका संबंधित प्रखण्ड के नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे. वे प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को सहयोग हेतु पंचायत सचिव / जनसेवक को प्रतिनियुक्त करेंगे. सभी प्रतिनियुक्त कर्मी पंचायत अंतर्गत कार्यरत जन वितरण प्रणाली विक्रेता से सहयोग प्राप्त कर अधिक से अधिक आवेदकों का पंजीकरण निर्धारित मोबाइल App से कराना सुनिश्चित करेंगे.
यह भी पढ़ें-
Dumka News: दुमका में कोयले के अवैध कारोबार पर चली JCB, 24 से ज्यादा खदाने कराई गईं बंद
नई दिल्ली-रांची Rajdhani Express में 22 महीने बाद शुरू होगी ये सर्विस, रेलवे ने दी अहम जानकारी