Jharkhand: कैश बरामदगी का मामला, निलंबित कांग्रेस MLA राजेश कच्छप ने ED के सामने पेश होने के लिए मांगा दो हफ्तों का समय
Ranchi: बता दें कि इनकी कार से 49 लाख की नकदी बरामद की गई थी. इस कार में कांग्रेस के दो और विधायक इरफान अंसारी और नमन बिक्सल बैठे हुए थे. तीनों को पश्चिम बंगाल पुलिस ने पिछले साल गिरफ्तार किया था.
![Jharkhand: कैश बरामदगी का मामला, निलंबित कांग्रेस MLA राजेश कच्छप ने ED के सामने पेश होने के लिए मांगा दो हफ्तों का समय Jharkhand News Suspended Congress MLA Rajesh Kachhap seeks 2 weeks time to appear before ED Jharkhand: कैश बरामदगी का मामला, निलंबित कांग्रेस MLA राजेश कच्छप ने ED के सामने पेश होने के लिए मांगा दो हफ्तों का समय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/16/6d9a6c9da96fae1e06c4cd213ada41fc1673872299453129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: कांग्रेस से निलंबित विधायक राजेश कच्छप ने पूर्व निर्धारित व्यस्तताओं का हवाला देते हुए ईडी के समक्ष हाजिर होने के लिए 2 सप्ताह का समय मांगा है. बता दें कि नकदी बरामदगी मामले में कच्छप से सोमवार को ईडी द्वारा पूछताछ होनी थी, लेकिन वो ईडी के ऑफिस नहीं पहुंचे. वहीं 13 जनवरी को एक अन्य निलंबित कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने भी केंद्रीय जांच एजेंसी से स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उसके समक्ष पेश होने के लिए 2 सप्ताह का समय मांगा था.
कच्छप की कार से मिले थे 49 लाख रुपए
एक अधिकारी ने बताया कि कच्छप को एक कार से नकदी बरामदगी के सिलसिले में ईडी ने तलब किया था. इस कार में वह कांग्रेस की झारखंड इकाई के पार्टी विधायकों इरफान अंसारी और नमन बिक्सल के साथ यात्रा कर रहे थे. कार से 49 लाख रुपए की नकदी मिलने के बाद तीनों विधायकों को पश्चिम बंगाल पुलिस ने पिछले साल जुलाई में गिरफ्तार किया था.
ईडी से मांगा 2 हफ्तों का समय
ईडी के सामने पेश न होने की वजह बताते हुए कच्छप ने कहा कि मैं अभी एक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में दिल्ली में हूं, हमारे वकील चंद्र भानु सिंह जो तीनों विधायकों के मामले देख रहे हैं, ने आज ईडी कार्यालय का दौरा किया और कुछ समय देने की गुहार लगाई. विधायक ने कहा कि उन्होंने ईडी से 26 जनवरी के बाद की तारीख देने का अनुरोध किया है.
पार्टी के ही विधायक ने लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि ईडी ने इसी मामले में 24 दिसंबर को कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह से 9 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. सिंह ने आरोप लगाया था कि हेमंत सोरेन की सरकार गिराने के लिए तीनों विधायकों ने उन्हें 10 करोड़ रुपए और मंत्री पद देने की पेशकश की थी. सिंह ने दावा किया था कि उन्हें आरोपी के तौर पर नहीं बल्कि मामले में शिकायतकर्ता के तौर पर समन किया गया था. ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग पहलू की जांच कर रहा है. ईडी ने नमन बिक्सल को मंगलवार को पूछताछ के लिए तलब किया है,
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: रांची को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ मौसम केंद्र का पुरस्कार, इस खास काम के लिए किया गया सम्मानित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)