Jharkhand News: देवघर ट्रॉली हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को कंपनी देगी 25-25 लाख रुपये का मुआवजा
झारखंड के देवघर में हुए ट्राली हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई थी उस मामले में कंपनी ने मुआवजा देने की घोषणा कर दी है. कंपनी 25-25 लाख रुपये मुआवजा देगी.
![Jharkhand News: देवघर ट्रॉली हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को कंपनी देगी 25-25 लाख रुपये का मुआवजा Jharkhand News The company will give a compensation of Rs 25 lakh in Deoghar trolley accident ann Jharkhand News: देवघर ट्रॉली हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को कंपनी देगी 25-25 लाख रुपये का मुआवजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/17/ddc6a38ea4a4aaca70e217bd74cbbbc5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deoghar Trolly Accident: पिछले रविवार को झारखंड के देवघर में हुए ट्राली हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई थी उस मामले में कंपनी ने मुआवजा देने की घोषणा कर दी है. बताया जाता है कि यह घोषणा गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के पहल पर संभव हुआ है. दामोदर वैली कोलकाता के द्वारा तीनो मृतकों को मुआवजा देने ली घोषणा की गई है.जो मृतकों के परिवार को 25 -25 लाख रुपये कंपनी देगी.साथ ही रोप वे चालू होने पर कंपनी दुमका के सरैयाहाट निवासी मृतक राकेश मंडल के आश्रित को नौकरी देने की घोषण की है.
राज्य सरकार ने 5-5 लाख रुपये देने घोषणा की थी
मृतकों में राकेश के अलावे देवघर जिला के सारठ निवासी सुमंती देवी और झौसागाड़ी निवासी शोभा देवी की मौत रेस्क्यू के दौरान हो गई थी. इससे पूर्व झारखंड सरकार ने 5-5 लाख देने की घोषणा की थी. गौरतलब है कि बीते रविवार को देवघर जिले के त्रिकुट पहाड़ में रोपवे ट्रॉली हादसे में 48 लोग ज़मीन और आकाश के बीच लटक गये थे. जान पर आफत बनी ट्रॉली लोगो की जिंदगी मौत और जीवन के बीच हवा लटक गये थे. इस ट्राली में बच्चे और महिलाये भी शामिल थी.हालांकि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से मदद की गुहार के बाद भारतीय वायु सेना, एनडीआरएफ और आर्मी के जवानों ने रेस्क्यू का मोर्चा संभाला और ढाई दिनों के भीतर ट्रॉली में फंसे सभी लोगो को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बचा लिया.
हालांकि इस दौरान दुर्घटना में दो महिला सहित तीन की मौत हो भी हो गईं. इस हादसे को लेकर राजनीतिक दलों में कंपनी को मुआवजा देने के साथ लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच कर दोषियों के खिलाफ आपराधिक हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की थी. हालांकि झारखंण्ड सरकार ने जांच के आदेश दे दिए थे.जबकि उच्च न्यायालय ने इस मामले पर स्वतः संज्ञान लिया है.
यह भी पढ़ें:
Jharkhand News: रूस की सिनिया एल्किना से शादी रचाएंगे हजारीबाग के अमित, ऐसी है दोनों की लव स्टोरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)