Jharkhand Congress News: नकदी मामले में झारखंड कांग्रेस विधायकों से पुलिस ने की अलग-अलग पूछताछ, इरफान अंसारी के परिजन पहुंचे थाने
झारखंड में कांग्रेस के तीन विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्चाप और नमन बिक्सल कोंगरी के पास से हुई भारी नकदी के मामले में पुलिस ने शनिवार रात पूछताछ की.
![Jharkhand Congress News: नकदी मामले में झारखंड कांग्रेस विधायकों से पुलिस ने की अलग-अलग पूछताछ, इरफान अंसारी के परिजन पहुंचे थाने Jharkhand news Three MLAs of Jharkhand were questioned separately Irfan Ansari, Rajesh Kachhap and Naman Bixal Congri Jharkhand Congress News: नकदी मामले में झारखंड कांग्रेस विधायकों से पुलिस ने की अलग-अलग पूछताछ, इरफान अंसारी के परिजन पहुंचे थाने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/31/cbd9b4ff046657c0f369f9b8e5ad71471659236790_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Congress Mlas' News: झारखंड में कांग्रेस के तीन विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्चाप और नमन बिक्सल कोंगरी के पास से हुई भारी नकदी के मामले में पुलिस ने शनिवार रात पूछताछ की. पुलिस ने झारखंड के तीनों विधायकों से कल रात को अलग अलग पूछताछ की. पुलिस सूत्रों के अनुसार उनकी बातों में अंतर है इसका मतलब है कि पैसा कहां से आया और कहां जा रहा था इस बात पर तीनों के जवाब एक जैसे नहीं हैं. जिसकी वजह से पूछताछ लगातार चल रही थी.
वहीं थाने पर अंसारी के कुछ परिवार वाले पहुँचे हैं और यह कह रहे हैं कि अभी तक हर वर्ष वो इसी समय आदिवासियों के लिए ख़रीदारी करने आते रहे हैं. वहीं विधायकों के वक़ील का आरोप है कि उन्हें विधायकों से मिलने नहीं दिया गया है. शनिवार रात को इन विधायकों के मेडिकल चेकअप भी हुए हैं हालांकि आज इन्हें गिरफ़्तार किया जाएगा या नहीं इस बात पर पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी.
एक ही एसयूवी पर जा रहे थे पूर्वी मिदनापुर
मिली जानकारी के अनुसार ये तीनों एक एसयूवी पर सवार होकर पूर्वी मिदनापुर की ओर जा रहे थे. शनिवार देर शाम इनकी गाड़ी को पांचला थाना अंतर्गत रानीहाटी मोड़ के पास रोक कर तलाशी की गयी तो भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया. काले रंग की एसयूवी पर झारखंड के जामताड़ा के विधायक का बोर्ड लगा हुआ था.
पश्चिम बंगाल पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पांचला थाना अंतर्गत रानीहाटी मोड़ के पास चेकिंग लगाई गई थी. इसी दौरान एसयूवी को रोक कर तलाशी ली गई तो बड़ी मात्रा में नोटों के बंडल बरामद किए गए. इस एसयूवी पर सवार जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी रांची के खिजरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश कश्यप और सिमडेगा जिले के कोली बेरिया के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बरामद राशि कहां से आई और किस मकसद से ले जाई जा रही थी, यह पता नही चल पाया है. नोटों की गिनती के लिए बैंक की टीम को बुलाया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)