Jharkhand News: बीजेपी (BJP) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) ने रविवार को झारखंड (Jharkhand ) में झामुमो (JMM) नीत गठबंधन सरकार पर हमला करते हुए जनजातीय समुदाय से अपील की कि वे राज्य की भ्रष्ट हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार को सत्ता से बेदखल कर दें. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने यहां आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार और झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक-दूसरे के पर्यायवाची बन गये हैं.
‘बिरसा मुंडा विश्वास रैली’ को नड्डा ने किया संबोधित
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद झारखंड की पहली एक दिवसीय यात्रा के दौरान नड्डा ने यहां मोरहाबादी मैदान में जनजातीय समुदाय की विशाल ‘बिरसा मुंडा विश्वास रैली’ को संबोधित किया, जिसमें करीब 32 जनजातीय समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया. नड्डा ने आरोप लगाया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के गठबंधन से बनी हेमंत सोरेन सरकार सिर्फ राज्य की खनिज संपदा को सपरिवार लूटने में लगी है. नड्डा ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने जनजातीय समाज को लूटा है और उनके साथ विश्वासघात किया है.
बीजेपी जनजातीय समाज का सम्मान करती हैः नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘बीजेपी जनजातीय समाज का इतना ख्याल रखती है और सम्मान करती है कि आज मोदी सरकार में आठ मंत्री जनजातीय समाज से हैं, पार्टी के 36 लोकसभा और आठ राज्यसभा सदस्य जनजातीय समाज से हैं. इतना ही नहीं देश में बीजेपी के कुल 190 विधायक जनजातीय समाज से हैं. इस बीच, बीजेपी अध्यक्ष पार्टी कार्यकर्ताओं को इंटरनेट की जानकारी रखने और लोगों को नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देने के लिए डेटा से अपडेट रहने की अपील की. नड्डा की इस अपील को 2024 में होने वाले संसदीय और विधानसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है.
यह भी पढ़े-
Jharkhand News: झारखंड आंदोलन के सभी आंदोलनकारियों की पहचान का कार्य शुरू, जानिए कैसे मिलेगा लाभ?