Jharkhand News: घर में घुसकर दो युवकों ने किया किशोरी का कत्ल, हमले में दो भाई बुरी तरह जख्मी
Jharkhand Crime News: झारखंड के साहिबगंज शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक घर में चाकू लेकर घुस आए एक युवक और उसके साथियों ने एक किशोरी का कत्ल कर दिया.
![Jharkhand News: घर में घुसकर दो युवकों ने किया किशोरी का कत्ल, हमले में दो भाई बुरी तरह जख्मी Jharkhand News Two youths entered the house and murdered a teenage girl, two brothers were badly injured in the attack Jharkhand News: घर में घुसकर दो युवकों ने किया किशोरी का कत्ल, हमले में दो भाई बुरी तरह जख्मी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/16/4c96de87e2dbc4998ee2c3e8874490ff1692187098503774_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sahibganj News: झारखंड के साहिबगंज शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक बड़ा अपराध हुआ है. देर रात घर में चाकू लेकर घुस आए एक युवक और उसके साथियों ने एक किशोरी का कत्ल कर दिया. उन्होंने किशोरी के दो भाइयों पर भी चाकू से हमला किया. दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं किशोरी का कत्ल करने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए. पुलिस की इस मामले की जांच में लगी है.
घर घुसकर किशोरी पर चाकू से किया हमला
बता दें कि, वारदात महादेवगंज ठाकुरबाड़ी बीच टोला की है. वारदात के पीछे की वजह क्या है, यह साफ नहीं हो पाया है. वहीं हमलावर युवकों की पहचान हो गई है. इनमें से एक पड़ोस का ही रहने वाला है. कुछ लोग इसे एकतरफा प्यार तो कुछ लोग आपसी रंजिश का मामला बता रहे हैं. हमले में मृत किशोरी का नाम इंदु कुमारी उर्फ बुधिया है. उसकी उम्र 17-18 साल बताई जा रही है. उसके दो भाई ललन यादव और बबन यादव बुरी तरह घायल हुए हैं.
पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कर रही है छापेमारी
बताया गया कि हमलावर देर रात 12 से 1 बजे के बीच घर में घुसे और चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने लगे. शोरगुल सुनकर पहुंचे लोगों ने हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर सभी घटनास्थल से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. साहिबगंज एसपी नौशाद आलम ने कहा कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: NewsClick Raid: दिल्ली पुलिस का न्यूज़क्लिक पोर्टल के पत्रकारों के घर छापा, BJP सांसद निशिकांत दुबे ने किया बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)