Dumka Viral Video: झारखंड राज्य की उपराजधानी कहे जाने वालि दुमका का एक वायरल वीडियो बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा सकती है. वायरल वीडियो मे बीजेपी के पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर द्वारा एक पंचायती करते दिखाई पड़ रहे हैं. इसमें एक युवक को भीड़ के बीच में पहले कान पकड़ कर उठक बैठक कराया जाता है फिर उसे जमीन पर थूककर चटाया जाता है, जब इतने से पेट नहीं भरा तो उसे लातों से मारा भी जाता है.
पूर्व बीजेपी विधायक ने क्या कहा?
युवक पर आरोप है कि नदी मे स्नान कर रही महिलाओं को छिप कर उसका फोटो वीडियो बनाता था. पास से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उसे पकड़ा और उसे पंचायती मे इस प्रकार से सजा दी गई. अब इस वीडियो के वायरल के बाद विधायक ने अपना सफाई दी है. उन्होंने कहा कि हमने भीड़ से बचाने का प्रयास किया जो वायरल वीडियो है. वो मेरी छवि को ख़राब और बदनाम करने के लिये ऐसा किया जा रहा है. इधर पिता ने भी बेटे की गलती मानी है.
यह घटना नोनीहाट गांव की है
दुमका जिले के जरमुंडी विधानसभा अंतर्गत एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व विधायक सह बीजेपी नेता द्वारा पंचायती लगा कर एक युवक को पहले कान पकड़ उठक बैठक कराया जाता है, फिर उसे जमीन पर थूक चाटने को कहते हैं. यह भी दिखाई पड़ता है कि नेता उसे पैर पर हिट करते हैं. यह घटना नोनीहाट गांव की बताई जाती है. लोगों की काफ़ी संख्या में भीड़ लगी है. करीब 56 सेकंड के इस वीडियो मे लोगों का आक्रोश काफ़ी दिखाई पड़ता है.
आरोप है कि यह युवक नदी में स्नान कर रहे महिलाओं को देखता था, जिसे किसी ने देख लिया और इसकी खबर ग्रामीणों को दी. ग्रामीण इस घटना को लेकर काफ़ी आक्रोशित हो उठे और पंचायती बैठाई. जहां लोगों ने ऐसी सजा दी. यह कहा जा रहा है कि यह युवक एक विशेष समुदाय से है और नोनीहाट हिन्दू बहुल क्षेत्र है. नदी होने के कारण ज्यादातर लोग नदी में स्नान करते हैं. आरोप है कि गलत मंशा से यह युवक नदी किनारे छिप कर स्नान कर रहे महिलाओं को देख रहा था, जो किसी ने देख ग्रामीणों को खबर की. मौके पर ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और फिर पंचायती बुलाकर इस तरह का सजा दिया. इधर पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर सिंह ने कहा कि मामला दो समुदाय के बीच का है.
पुलिस ने क्या कहा?
वहीं, जिले के पुलिस कप्तान पीताम्बर सिंह खेरवार ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि एक वायरल वीडियो आया है. पुलिस ने इसको लेकर जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि वीडियो में पीड़ित के पिता ने साफ तौर पर कहा है कि मेरे बेटे ने गलती की है जिसको पंचायती मे माफ कर छोड़ दिया है. उन्हें इस पंचायत के फैसले को सही बताया. पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि मामला स्नान कर रहे महिलाओ का तस्वीर पीड़ित युवक द्वारा चोरी छुपे लिये जाने की खबर मिली है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में किसी के द्वारा शिकायत नहीं मिली है. अगर मिलती है तो उस पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें: Dumri Bypolls: झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का एलान, जानें- कब आएगा रिजल्ट?