Jharkhand Panchayat Election: झारखंड में बृहस्पतिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मारपीट की छिटपुट घटनाओं के बीच संपन्न हो गया. इस चरण में प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार लगभग 68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि पंचायत चुनावों के दूसरे चरण में राज्य में 16 जिलों के 50 प्रखंडों के कुल 7,029 पदों के लिए दोपहर तीन बजे तक 68 प्रतिशत मतदान हुआ.


धनबाद में प्रत्याशी समर्थकों के बीच मारपीट
दूसरे चरण के मतदान के दौरान कई जगह से हिंसा की भी खबरें आईं. बृहस्पतिवार को मतदान शुरू होते ही धनबाद में संघर्ष की सूचना मिली, जहां दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है.  वहीं, कोडरमा जिले के सतगांवा थाना क्षेत्र में आंगनबाड़ी वार्ड सात मतदान केंद्र में शांति व्यवस्था कायम करने में सतगांवा पुलिस को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. वहां मतदान के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया. 


इसके अलावा, धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड अंतर्गत महुदा में राधानगर बूथ नंबर चार पर भी मतदान के दौरान पदुगोड़ा पंचायत के तीन प्रत्याशियों विकास अग्रवाल, महेश पटवारी और संतोष महतो के बीच झड़प की सूचना है. पुलिस ने पुष्टि की कि इलाके में तनाव की स्थिति बरकरार है, लेकिन पुलिस स्थिति को नियंत्रण में करने में जुटी है.


मतदान के लिए बनाए गए 10 हजार से ज्यादा केंद्र
झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 16 जिलों के 50 प्रखंडों की 872 ग्राम पंचायतों में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. इस चरण में कुल 38,82,628 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने के योग्य थे. चुनाव के लिए 6,866 भवनों में कुल 10,614 मतदान केंद्रों की स्थापना की गयी थी. इनमें से 3700 मतदान केंद्र अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गये थे, जबकि 4,451 संवेदनशील और 2,463 मतदान केंद्रों को सामान्य घोषित किया गया था. दूसरे चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 10,614, मुखिया के 872, पंचायत समिति सदस्य के 1,059 और जिला परिषद सदस्य के 103 पदों के लिए लोगों ने मतदान किया.


गर्मी की वजह से प्रभावित हुई वोटिंग
चाईबासा से मिली रिपोर्ट के अनुसार, त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के तहत पश्चिमी सिंहभूम जिले में 60 प्रतिशत मतदान हुआ. जिले के मनोहरपुर, आनंदपुर, गुदडी, नोवामुंडी एवं टोंटो प्रखंड में लगभग 60 प्रतिशत मतदान हुआ. झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पलामू में 69.67 प्रतिशत मतदान हुआ. जिले के पांच प्रखंडों में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ. गर्मी के मौसम में सुबह मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ दिखी, लेकिन चढ़ती धूप के साथ धीरे-धीरे मतदाताओं की संख्या में कमी आयी. पलामू के नौडीहा बाजार में 66.70 प्रतिशत, छत्तरपुर में 70.11 प्रतिशत, नवा बाजार में 68.03, पड़वा में 71.50 और पाटन में 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ.


फटका के ग्रामीणों ने नहीं डाला वोट
झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में गुमला जिले के तीन प्रखंडों में लगभग 64 प्रतिशत मतदान हुआ। दूसरे चरण में इस जिले के गुमला, घाघरा और बिशुनपुर प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. दूसरे चरण में खूंटी जिला के तोरपा प्रखंड स्थित फटका गांव के ग्रामीण इस बार मतदान से वंचित हो गये. क्योंकि फटका में बूथ संख्या 185 और 186 को बदल कर 10 किलोमीटर दूर राजकीय प्राथमिक विद्यालय, डेरांग में पुनर्स्थापित कर दिया गया था. बूथ बदलने से नाराज फटका मौजा के मतदाताओं ने मतदान ही नहीं किया।


दूसरे चरण में धनबाद जिले में 68 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. इस जिले के बाघमारा प्रखंड में 70.28 प्रतिशत और धनबाद प्रखंड में 66.73 प्रतिशत मतदान हुआ. लातेहार जिला में 66.20 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके तहत बरवाडीह प्रखंड में 65.25 प्रतिशत और मनिका प्रखंड में 67.19 प्रतिशत मतदान हुआ.


यह भी पढ़ें:


Jharkhand Sarkari Naukri: झारखंड SSC में निकले 991 पदों के लिए आज से शुरू हुए आवेदन, 12वीं पास करें अप्लाई, 80 हजार होगी सैलरी


Jharkhand Panchayat Election: झारखंड पंचायत चुनाव में कई सियासी दिग्गजों के रिश्तेदारों का जलवा, सीएम की बहन भी जीतीं