Jharkhand NIA Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लातेहार (Latehar) में जबरन वसूली की साजिश रचने और सरकारी कार्यों में बाधा डालने के मामले में बुधवार को झारखंड (Jharkhand) में कई जगहों पर छापेमारी की. केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि झारखंड के रांची (Ranchi), लातेहार और चतरा (Chatra) में आरोपियों के 14 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. एनआईए (NIA) के एक अधिकारी ने बताया कि लातेहार में तेतरियाखड कोयले की खान में सरकारी कार्यों में बाधा डालने और जबरन वसूली की साजिश रचने और आतंकवादी कृत्य के संबंध में पिछले साल दिसंबर में मामला दर्ज किया गया था.
जब्त किए गए दस्तावेज और डिजिटल उपकरण
अधिकारी ने कहा कि "सुजीत सिन्हा और अमन साहू गिरोह" से जुड़े आरोपियों ने पिछले साल 18 दिसंबर को तेतरियाखड कोयले की खान में आतंकवादी कृत्य किए थे, जिसमें नागरिक घायल हो गए थे और कई वाहनों में आग लगाई गई थी. अधिकारी ने मुताबिक, एनआईए ने मार्च में मामला फिर से दर्ज किया और अगस्त में 17 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया. अधिकारी ने कहा कि तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं.
जबरन करते थे वसूली
झारखंड के लातेहार जिले के तेतरियाखड कोयले की खान में पिछले कुछ सालों के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को डरा धमकाकर लेवी लेने यानी अवैध तौर पर पैसों की वसूली से जुड़े मामले को अंजाम दिया जा रहा था. इसमें "सुजीत सिन्हा और अमन साहू गिरोह" मुख्य रूप से शामिल है. इस गैंग के गुर्गे नक्सलियों के नाम पर लाखों- करोड़ों रुपए की अवैध उगाही करते आ रहे हैं. लेवी के पैसे नहीं देने और लोगों को डराने-धमकाने के लिए गैंग के सदस्यों ने पिछले साल 18 दिसंबर को 5 गाड़ियों में आग लगा दी गई थी. इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें: