Jharkhand News: झारखंड के बोकारो (Bokaro) में एनआईए (NIA) की टीम ने दबिश दी है. यहां बोकारो थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन एमएसएस (MSS) के महासचिव बच्चा सिंह के निशानहाट स्थित आवास सहित कई जगहों पर एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी में एनआईए को इस संगठन के नक्सलियों से जुड़े होने के कई अहम सुराग मिले हैं. वहीं बच्चा सिंह के साथ ही संगठन के नागेश्वर महतो, संजय तुरी के भी आवास पर भी छापेमारी जारी है.


एमएसएस (मजदूर संगठन समिति) झारखंड में प्रतिबंधित है. साल 2017 में झारखंड की तत्कालीन बीजेपी सरकार ने एमएसएस (मजदूर संगठन समिति) को प्रतिबंधित संगठन घोषित करते हुए उसपर प्रतिबंध लगा दिया था. दरअसल, एमएसएस को नक्सली संगठनों का अग्रज संगठन बताते हुए प्रतिबंधित किया गया था. एमएसएस के महासचिव बच्चा सिंह पर पहले भी नक्सलियों के साथ सांठ गांठ और नक्सलियों को बढ़ावा देने का आरोप लग चुका है. इस तरह के मामले में उन्हे पहले भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में वे अदालत से जमानत पर बाहर आ गए थे. 


नक्सलियों से संबंध के मिले सुबूत
बच्चा सिंह को नक्सली संगठनों के लिए चंदा इक्कठा करने के साथ समय-समय पर उन्हें मदद पहुंचाने का आरोपी बनाया गया था. साल 2017 में सूबे की रघुवर सरकार ने इंटेलिजेंस की रिपोर्ट और साक्ष्य के आधार पर इस संगठन पर प्रतिबंध लगाते हुए बच्चा सिंह की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे. इसके बाद बच्चा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं एक बार फिर आज एनआईए की तीन जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. अभी तक की छापेमारी में एनआईए की टीम को नक्सलियों से जुड़े कई साक्ष्य मिले हैं. आगे छापेमारी खत्म होने पर ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.


ये भी पढ़ें:-
Jharkhand: आचार संहिता उल्लंघन मामले में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी दोषी करार, कोर्ट ने लगाया 200 रुपये का जुर्माना