Koderma Attack on Juvenile Home Caretaker: झारखंड (Jharkhand) के एक बाल सुधार गृह में केयरटेकर पर हमला करने वाली युवती के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. युवती ने हाल ही बाल सुधार गृह में केयरटेकर पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. मामला कोडरमा (Koderma) जिला के तिलैया थाना क्षेत्र का है. थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी वार्ड संख्या 16 में बालगृह कोडरमा का संचालन किया जाता है. यहां किड्स फैसिलिटी के रूप में रह रही युवती ने बालगृह की केयरटेकर अंजनी देवी के सिर पर हमला किया था.


बालगृह में मचा हड़कंप
युवती ने बीते शुक्रवार (30 सितंबर 2022) को सुबह-सुबह केयरटेकर अंजनी देवी के सिर पर कई बार हमला किया. हमले में अंजनी देवी लहूलुहान हो गई तो युवती साड़ी के सहारे बालकनी से कूदकर फरार हो गई. बालगृह के कर्मचारियों को इसकी सूचना मिली तो अंजनी देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद बाल सुधार गृह में हड़कंप मच गया. 


बेहतर इलाज के लिए केयरटेकर रांची रेफर
बालगृह कोडरमा के कर्मियों के मुताबिक, युवती को कुछ दिन पहले ही बालगृह लाया गया था. कर्मियों ने बताया कि फिलहाल गंभीर रूप से घायल केयरटेकर का सदर अस्पताल में इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. सीसीटीवी की जांच के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा.


पुलिस कर रही है जांच 
फिलहाल, बालगृह में केयरटेकर अंजनी देवी पर हमला क्यों किया गया है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद तिलैया पुलिस ने भी छानबीन शुरू कर दी है. तिलैया पुलिस के अनुसार युवती प्रेम प्रसंग में ट्रेन से रात में कोडरमा आई थी. जिसके बाद वो खुद थाने पहुंची थी. जहां से उसे चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया था.


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand Weather: झारखंड में झमाझम बारिश का दौर जारी, फीका पड़ सकता है विजयादशमी का उत्सव, रहें सतर्क  


Jharkhand के गढ़वा में हाथियों ने किसानों की फसलों को किया बर्बाद, रात भर मचाया उत्पात