Coronavirus Cases In Jharkhand: झारखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. पिछले 10 दिनों में संक्रमितों की तादाद में 3 गुना बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 138 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. राज्य में जिनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था नहीं होने की वजह से अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि इनमें से कोई ओमिक्रोन (Omicron) संक्रमण का मामला है या नहीं. राज्य के 3 दर्जन से ज्यादा संक्रमितों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजे गए हैं, लेकिन एक माहीने बाद भी रिपोर्ट नहीं आई है. 


16 जिलों तक फैला संक्रमण
सोमवार तक झारखंड (Jharkhand) में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 500 के करीब पहुंच गई है. रांची और कोडरमा जिले अब रेड जोन की ओर बढ़ने लगे हैं. कोडरमा में 180 एक्टिव केस हो गए हैं. जबकि, रांची में कोरोना के 174 एक्टिव मामले हैं. कुछ दिन पहले तक राज्य के अधिकतर जिले कोरोना मुक्त हो गए थे. आज स्थिति ये है कि राज्य के 24 में से 16 जिलों में फिर से कोरोना के मरीज हैं. रांची और कोडरमा के बाद सबसे ज्यादा मरीज 38 पूर्वी सिंहभूम में हैं, इसके बाद 36 मरीज धनबाद में हैं. 


केंद्रीय टीम ने किया दौरा 
इस बीच सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भेजी गई एक टीम ने झारखंड में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए स्वास्थ्य संरचनाओं के बारे में जानकारी ली. टीम ने राज्य में जिनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था जल्द से जल्द कराए जाने की जरूरत पर जोर दिया. इस बीच राज्य सरकार ने सभी उपायुक्तों को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करवाने और और उनका आरटीपीसीआर टेस्ट कराने का निर्देश दिया है. राज्य के अस्पतालों को भी व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा गया है. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Politics: भाजपा MLA ने हेमंत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- झारखंड को इस्लामिक स्टेट बनाने की रची जा रही है साजिश


Jharkhand: पुरातात्विक खुदाई में मिल रहे हैं नागवंश के दबे हुए राज, नवरत्नगढ़ में मिला अद्भुत भूमिगत महल