Jharkhand: नदी में तैरती मिली बुजुर्ग की लाश, नहीं हो सकी शिनाख्त, ग्रामीणों ने कही ये बात
Jharkhand News: झारखंड के चतरा में एक बुजुर्ग की लाश को फुटान नदी (Futan River) से बरामद किया गया है. फिलहाल, शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Jharkhand Old Man Dead Body Found From River: झारखंड (Jharkhand) के चतरा (Chatra) में एक बुजुर्ग का शव (Dead Body) नदी में मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है. घटना हंटरगंज के खुटिकेवाल गांव की है. गांव के लोगों ने फुटान नदी (Futan River) में एक बुजुर्ग की लाश देखी, इसके बाद इसकी हंटरगंज पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को नदी से बाहर निकलने के बाद आगे की कार्रवाई की. पुलिस का कहना है कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल, शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
लोगों को नहीं थी जानकारी
पुलिस ने बुजुर्ग की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन किसी को भी बुजुर्ग के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. हालांकि, कुछ लोगों ने ये दावा जरूर किया कि, उन्होंने बुजुर्ग को एक दिन पहले गांव में घूमते हुए देखा था लेकिन वो पहचानते नहीं थे. ऐसे में अब ये आशंका जताई जा रही है कि, बुजुर्ग नदी में चला गया और इसके बाद पानी से बाहर नहीं निकल सका. नदी के पानी में ही ठंड लगने से उसकी मौत हो गई.
शव की पहचान कराने में जुटी
इस बीच पुलिस की शव की शिनाख्त कराने में जुटी है. मंगलवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के कुछ नागरिकों को बुलाया गया था. बुजुर्ग की तस्वीर दिखाकर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक मृतक शख्स आसपास के ही किसी गांव का निवासी हो सकता है.
ये भी पढ़ें: