Jharkhand Old Man Death Due to Bees Bite: झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह (Giridih) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां मधुमक्खियों (Bees) के हमले में एक बुजुर्ग की मौत (Death) हो गई. ये दर्दनाक घटना गांडेय प्रखंड के महेशमुंडा की है. मृतक की पहचान मनोहर प्रसाद राय (Manohar Prasad Rai) के रूप में हुई और उसकी उम्र तकरीबन 70 साल थी. इस घटना के बाद स्थानीय लोग हैरान हैं, इलाके में ये अपनी तरह का पहला मामला है.
अस्पताल में कराया गया भर्ती
मनोहर प्रसाद राय भैंसों को चराने कुसुम्भा नाले की तरफ गया और इसी दौरान ये दर्दनाक हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक मनोहर दोपहर का भोजन करने के लिए घर लौट रहा था, इसी दौरान वो मधुमक्खियों के झुंड से घिर गया. मधुमक्खियों के काटने से मनोहर बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. लोकिन, इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.
बेहोशी की हालत में मिला बुजुर्ग
जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग दोपहर में भोजन के लिए घर जब घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान मनोहर प्रसाद राय कुसुम्भा नाले के पास बेहोशी की हालत में मिला. उसके चेहरे समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर मधुमक्खियों के काटने के निशान थे. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए गिरिडीह ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इलाके में ये अपनी तरह का पहला मामला है. डॉक्टरों ने बताया कि बुजुर्ग का शरीर इस हमले को झेलने में सक्षम नहीं था, इस कारण उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: