Crime News: झारखंड के चाईबासा में किशोरी का शव मिलने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, जारी है जांच
Chaibasa News: पश्चिमी सिंहभूम में एक नाबालिग लड़की का शव (Dead Body) बरामद हुआ था. एसआईटी (SIT) मामले में विजय सिंह बनारा नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
Chaibasa Crime News: झारखंड (Jharkhand) के पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) में एक 15 वर्षीय लड़की का शव (Dead Body) मिलने के कुछ ही घंटे बाद विशेष जांच दल (SIT) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को ये जानकारी दी. मंगलवार सुबह उंचुडी गांव में टोडांगसाल में झाड़ियों से नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ था. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर (Ashutosh Shekhar) ने मामले की जांच और अपराधी को पकड़ने के लिए उपमंडल पुलिस अधिकारी (SDPO) सदर दिलीप खालको (Dilip Khalko) की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय एसआईटी (SIT) का गठन किया था. एसआईटी तुरंत लड़की के बारे में जानकारी हासिल करने में जुट गई और अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
गांव के युवक को किया गया गिरफ्तार
एसडीपीओ ने कहा कि एक ग्रामीण गंगाराम बंता ने बताया कि जिस लड़की का शव मिला है वो उसकी बेटी है. खालको ने कहा कि एसआईटी के जरिए एकत्र किए गए सबूतों के आधार पर टीम ने पूछताछ के लिए उसी गांव के एक विजय सिंह बनारा (25) को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ ने कहा कि पूछताछ के दौरान बनारा टूट गया और उसने अपराध स्वीकार कर लिया. खालको ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
हर एंगल से जांच कर रही है पुलिस
यह पूछे जाने पर कि क्या ये रेप और हत्या का मामला है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट मिलने पर ही इसकी पुष्टि की जा सकती है. उन्होंने कहा कि, हालांकि, हम हत्या का मकसद पता लगाने के लिए हर संभव पहलू से मामले की जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: