Jharkhand Bokaro Police Line Death: झारखंड (Jharkhand) के बोकारो (Bokaro) जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन (Police Line) परिसर में 15 अगस्त को तिरंगा फहराने की तैयारी के दौरान करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई, जबकि 2 जवान घायल हो गए. बताया गया कि सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन में पुलिस मेन्स एसोसिएशन के कार्यालय के बाहर झंडा फहराने की तैयारी की जा रही थी, इसी दौरान झंडे के पाइप को खड़ा करने के लिए जैसे ही ऊपर उठाया गया, वो ऊपर से गुजर रहे 11000 वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया. इससे सफाईकर्मी एलेक्जेंडर की तत्काल मौत हो गई. 


अस्पताल में चल रहा है इलाज 
हादसे में पुलिस मेन्स एसोसिएशन के बोकारो जिला मंत्री राजकुमार मुंडा और करन मिंज गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल में चल रहा है. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस हादसे की वजह से बोकारो पुलिस लाइन में मातम का माहौल है. हादसे पर बोकारो के एसपी चंदन कुमार झा और सार्जेंट मेजर अजित कुमार झा ने दुख व्यक्त किया है.


रांची में भी हुआ हादसा 
गौरतलब है कि, रविवार देर शाम रांची में कांके थाना इलाके में झंडा फहराने के दौरान बिजली तार के संपर्क में आने से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई थी. रांची के अलावा धनबाद जिले भी हादसा हुआ है. आकाशकिनारी कोलियरी के 5 कर्मचारी उस वक्त हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए जब वो झंडा फरहाने के लिए पोल लगा रहे थे. हादसे में 38 साल के एक युवक की मौत हो गई जबकि 4 अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand News: विधायकों से नकदी जब्ती मामले में और सख्त हुई पश्चिम बंगाल CID, असम के बिजनेसमैन को किया तलब


Gumla News: नाबालिग लड़की को दिल्ली ले जाकर बेच दिया था इस शख्स ने, अब 8 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला