Lohardaga: झारखंड (Jharkhand) के लोहरदगा जिले (Lohardaga District) के बगड़ू और पेशरार थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षा बलों और माओवादी नक्सलियों के बीच गुरुवार सुबह मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक नक्सली मारा गया, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं. घायल हुए दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मारे गए नक्सल की पहचान चंद्रवाहन उरांव के रूप में हुई है. 


बताया गया कि कोरगो जंगल में नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस और सुरक्षाबलों की ज्वायंट टीम सर्च के लिए निकली थी. इसी दौरान नक्सलियों ने अचानक सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा लेकर जवाबी गोलीबारी की. सूत्रों के मुताबिक, नक्सलियों के इस दस्ते की अगुवाई माओवादी संगठन का जोनल कमांडर रवींद्र गंझू कर रहा है.


घायल नक्सली का कड़ी सुरक्षा के बीच इलाज जारी
सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान मारे गए नक्सली चंद्रवाहन उरांव का शव बरामद कर लिया है. इसके अलावा जख्मी हाल में जिन दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान चंद्रभान पाहन ओर गोविंद बिरजिया के रूप में हुई है. इन दोनों को भी गोलियां लगी हैं. लोहरदगा सदर अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच इनका इलजा कराया जा रहा है.


जंगलों में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी
इस अभियान में सीआरपीएफ 158 बटालियन, झारखंड पुलिस और जिला बल के जवान और अफसर शामिल हैं. मुठभेड़ खत्म होने के बाद पुलिस पूरे जंगल की घेराबंदी कर सर्च अभियान चला रही है. सुरक्षा बलों के मुताबिक जंगल में कई और नक्सली घात लगाकर छिपे हो सकते हैं.


बता दें कि वर्ष 2022 में झारखंड पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ अब तक आधा दर्जन से भी अधिक मुठभेड़ की घटनाओं में कुल 13 नक्सली मारे गए हैं. सिर्फ इस साल 405 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 14 ने आत्मसमर्पण किया है.


यह भी पढ़ें:


Sammed Shikharji: स्कूली बच्चों को पहाड़ पर जाने से रोकने पर बवाल, ग्रामीण पीछे हटने को तैयार नहीं, सोरेन सरकार पर बढ़ा दबाव