Jharkhand News: झारखंड के सारंडा व पोड़ाहाट के जंगलों में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के आठवें दिन पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 34 किलो का 5 आईईडी विस्फोटक बरामद किया गया है. पुलिस जवानों ने उसी स्थान पर आईईडी बम को नष्ट कर दिया गया. दरअसल, पश्चिम सिंहभूमि जिले की पुलिस नक्सल प्रभावित क्षेत्र के जंगलों को आईईडी मुक्त करने को लेकर 'ऑपरेशन क्लीन' चला रही है. बता दें कि,  27 मई 2023 से नक्सलियों के खिलाफ 'ऑपरेशन क्लीन' टोन्टो थाना क्षेत्र ग्राम तुम्बाहाका और अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र और गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा और मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में शुरू किया गया है. 


इसी क्रम में प्रतिबंधित भाकपा नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में हमले के लिए देके गए. इस सूचना के आदार पर 11 जनवरी से चाईबासा पुलिस, कोबरा 209BN, 203BN, 205BN, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60BN, 197BN, 157BN, 174BN, 193BN, 07BN, 26BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.


पांच आईईडी बरामद


इस अभियान के दौरान आज मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ग्राम अंजदबेड़ा पटातारोब के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा पहले से लगाये गये दो आईईडी बरामद किया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बरामद आईईडी को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया. साथ ही गोईलकेरा थाना के ग्राम इचाहातु जाने वाले रास्ते में भी तीन आईईडी लगाया गया था. जिसे सुरक्षा बलों ने बरामद किया और प्र उसी जगह नष्ट कर दिया. बता दें कि अभी भी नक्सल विरोधी अभियान जारी है. दरअसल, सुरक्षाबलों ने 20 किलाग्राम का एक पाइप बम, पांच किलोग्राम का दो आईईडी बम, दो किलोग्राम के दो आईईडी बम बरामद किया.


यह भी पढ़ें:  Jharkhand Politics: बाबूलाल मरांडी का CM हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला, बोले- 'रामभक्तों पर कहर बरपाने वाली राजनीति घातक...'