Pakistan Supported Slogan in Jharkhand: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के रविवार को यहां हवाई अड्डे पर पहुंचने पर कथित तौर पर पाकिस्तान (Pakistan) के समर्थन में नारे लगाए जाने के बाद जांच का आदेश दिया गया है. अधिकारियों ने इसे लेकर जानकारी दी है. तेलंगाना के हैदराबाद से सांसद ओवैसी मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Mandar By Election) के लिए प्रचार के लिहाज से झारखंड (Jharkhand) आए थे.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
रांची के उपायुक्त छवि रंजन (Chhavi Ranjan) ने न्यूज एजेंसी से कहा कि, ''घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो की प्रामाणिकता का पता लगाने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस उपाधीक्षक की संयुक्त समिति जांच के लिए बनाई गई है.'' उन्होंने कहा कि रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी वीडियो के तकनीकी पहलुओं की तफ्तीश के लिए एक टीम बनाई है.


'पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश'
एआईएमआईएम की झारखंड इकाई के अध्यक्ष मोहम्मद शाकरी (Mohammed Shakri) ने कहा कि ये पार्टी की छवि को खराब करने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि, ''हमारे किसी कार्यकर्ता ने ऐसे नारे नहीं लगाए. अगर ऐसी कोई घटना घटी है तो प्रशासन को इसमें शामिल लोगों को फौरन गिरफ्तार करना चाहिए.''


ये भी पढ़ें:


Ranchi Violence: सीएम हेमंत सोरेम से मिले मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधि, बोले हर कदम पर हैं सरकार के साथ


Agnipath Scheme Protest: झारखंड से कांग्रेस MLA इरफान अंसारी के बिगड़े बोल, जानिए - अग्निपथ के विरोध में क्या बोल गए?