Jharkhand Paddy Procurement News: झारखंड (Jharkhand) में सरकार ने किसानों से धान खरीद की तैयारी शुरू कर दी है. राज्य में धान (Paddy) की खरीद 15 दिसंबर से शुरू होगी. राज्य में धान की खरीदारी शुरू करने के लिए जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. खास बात ये है कि, इस बार धान की कुल कीमत का 50 फीसदी हिस्सा सरकार तत्काल किसानों को भुगतान कर देगी. इतना ही नहीं सरकार ने एक किसान से धान खरीदारी के लिए 200 क्विंटल की अधिकतम सीमा भी तय की है. किसानों को धान बेचने के लिए ई-उपार्जन पोर्टल या बाजार एप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.


ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ देना चाहती है सरकार 
किसान से अधिकतम 200 क्विंटल धान खरीदने की सीमा तय किए जाने के पीछे की वजह यह है कि सरकार ज्यादा से ज्यादा किसानों को सरकारी समर्थन मूल्य का लाभ पहुंचाना चाहती है. पिछले साल कुछ जिलों में एफसीआई के जरिए धान की खरीद की गई थी, लेकिन इसमें अनियमितता की शिकायतें मिलने की वजह से सरकार ने तय किया है कि वो लैम्पस के माध्यम से सीधे धान खरीदेगी.


तय किया गया है लक्ष्य
सरकार की तरफ से इस बार 8 लाख टन की खरीद का लक्ष्य तय किया गया है. पिछली बार 6.2 लाख टन धान की खरीद की गई थी. धान खरीदारी की दरें पिछले साल के बराबर हैं. साधारण धान के लिए 2050 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए किस्म के लिए 2070 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा. इस राशि में केंद्र द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य और राज्य सरकार की ओर से दिया जाने वाला बोनस दोनों शामिल है. 


ये भी पढ़ें:


CDS Bipin Rawat Death: यहां से जुड़ा है Bipin Rawat का खास रिश्ता, झारखंड को बताया था वीरभूमि


Jharkhand News: आखिर क्यों होती है रांची के इस मंदिर में कुत्ते की पूजा, जानें- 'भोली' की हैरान करने वाली कहानी