Jharkhand News: असदुद्दीन ओवैसी के भाषण के दौरान लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे? एफआईआर दर्ज, AIMIM प्रत्याशी भी नामजद
Jharkhand: डुमरी थाना में एआइएमआइएम के प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी, पार्टी नेता मुजफ्फर हसन नूरानी और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.
Asaduddin Owaisi In Jharkhand: डुमरी (Dumri) विधानसभा उपचुनाव को लेकर आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसिलमिन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) द्वारा आयोजित सभा में एआइएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के भाषण के दौरान दर्शक दीर्घा से कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने की बात सामने आने पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. जिले के डीसी और एसपी के निर्देश पर वीडियो अवलोकन दल के द्वारा भाषण के दौरान रिकॉर्ड वीडियो का अवलोकन किया गया.
इसके बाद इस संदर्भ में संबंधित उड़नदस्ता दल, डुमरी के द्वारा डुमरी थाना में एआइएमआइएम के प्रत्यासी अब्दुल मोबिन रिजवी, पार्टी नेता मुजफ्फर हसन नूरानी और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्रशासन ने इसे लेकर प्रेस बयान जारी किया है. प्रशासन का कहना है कि वीडियो के अवलोकन में यह पाया गया कि यह कृत्य आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने का प्रयास है.
ओवैसी की सभा में लगे नारे
इधर डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने भी प्राथमिकी की पुष्टि की है. यहां बता दें कि बुधवार को डुमरी के केबी हाई स्कूल मैदान में एआइएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को सम्बोधित किया था. बता दें डुमरी विधानसभा उपचुनाव के दरमियान एआइएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असुदुद्दीन ओवैसी की सभा के दौरान कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे. ओवैसी का संबोधन सुनने के लिए जुटी भीड़ में से एक युवक ने ये नारे लगाए. असुदुद्दीन ओवैसी ने अपना भाषण रोक कर मंच से ही युवक को डांटा. एनडीए नेताओं ने भी कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारे लगाए जाने का पुरजोर विरोध करते हुए दोषियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.