Jharkhand: झारखंड में खनिज सम्पदा की चोरी का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. माफिया किसी न किसी बहाने खनिज सम्पदा की चोरी कर सरकार के राजस्व को चूना लगा रहे हैं. संताल परगना में यह कारोबार बिहार और बंगाल तक फैला हुआ है. पाकुड़ जिले में चोरी का कोयला ले जाते आठ आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. जबकि कई फरार हो गये. इनके पास से पुलिस ने डेढ़ सौ क्विंटल से ज्यादा कोयले के साथ लगभग चार दर्जन तस्करी की साईकिल बरामद की है.


संताल परगना में बालू, पत्थर और कोयले का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. माफिया सफेद पोस नेताओं के संरक्षण में नए-नए तरीकों से कोयले के अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए अभियान चला रही है. इसी क्रम मे पाकुड़ जिले के नगर थाना पुलिस ने कोयला चोरी के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर करीब 73 क्विंटल कोयला जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के भगत सिंह चौक पर पुलिस ने अभियान चलाकर आठ लोगों को चोरी का कोयला ले जाते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मौके से 8 साइकिल व करीब 13 क्विंटल कोयला को भी पुलिस ने जब्त किया है. इन आठों लोगों को पुलिस ने कोयला चोरी के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.


पुलिस चला रही कोयला चोरी के विरूद्ध विशेष अभियान
जिन लोगों को पुलिस ने जेल भेजा है उसमें पश्चिम बंगाल के शमशेगंज थाना अंर्तगत दोगाछी निवासी नौशाद शेख धुलियान निवासी बिक्रम मंडल, पाकुड़ मुफस्सिल थाना के चांचकी निवासी अली शेख, बेलपोखर निवासी सरीकुल शेख, संग्रामपुर निवासी असरफ अंसारी, फरसा निवासी सद्दाम सेख, देवतल्ला निवासी काजीरुल शेख और सहबाजपुर निवासी खुदू शेख शामिल है. वहीं थाना क्षेत्र के दुर्गापुर में भी पुलिस ने छापेमारी कर 37 साइकिल पर लदा करीब 60 क्विंटल कोयला जब्त किया है. दुर्गापुर से जब्त कोयला पुलिस ने बीजीआर कंपनी को सुपुर्द कर दिया है. थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि नगर थाना पुलिस की ओर लगातार कोयला चोरी के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. आगें भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी.


Indian Railways News: रेलवे ने 12 ट्रेनों को फिर किया कैंसिल, यहां देखें लिस्ट, कहीं आपका भी टिकट तो इसमें नहीं?