Jharkhand News: झारखंड के पलामू बाघ अभयारण्य (Palamu Dam Sanctuary) के लगभग एक दर्जन हाथी ट्रेन चालक की समझदारी और सतर्कता तथा समय रहते ब्रेक लगा देने से बीती रात मौत के मुंह में जाने से बच गये. अभयारण्य के क्षेत्र निदेशक कुमार आशुतोष ने  बताया कि रेलवे चालक ने पूरी संजीदगी के साथ जंगली हाथियों को कटने से बचाया है जिसके लिए पलामू बाघ अभयारण्य उनका उनका आभार व्यक्त करता है . रेलवे के सूत्रों ने बताया कि हावडा से जबलपुर जाने वाली 11447 डाउन शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन के चालक रजनीकांत चौबे को लातेहार जिलान्तर्गत छिपादोहर और हेहेगङा रेलवे स्टेशन के बीच हाथियों का झुण्ड रेलवे लाइन पर खड़ा नजर आया.


चालक की समझदारी से टला बड़ा हादसा
सूत्रों ने बताया कि हाथियों के झुंड को देखते ही उन्होंने आपातकालीन ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक दिया तथा हाथियों के पूरे झुंड को ट्रेन के नीचे कुचलने से बचा लिया. इस घटना पर शनिवार को अधिकारियों ने बताया कि हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार की शाम जबलपुर जा रही थी. इस ट्रेन की रफ्तार उस समय 70 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है. ट्रेन जब पलामू टाइगर रिजर्व के छिपादोहर और हेहेगढ़ा रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची तो चालक को रेलवे ट्रैक पर एक दर्जन से अधिक हाथियों का झुंड दिखाई दिया. जिसके बाद चालक ने समझदारी दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक ट्रेन को रोक दिया. 


Jharkhand Politics: हेमंत सोरेन की कुर्सी पर सियासी संकट बरकरार, कभी भी आ सकता है राज्यपाल का फैसला


60 मीटर पहले रुकी ट्रेन
मिली जानकारी के मुताबिक इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद ट्रेन हाथियों के पास से लगभग 60 मीटर पहले रुक गई. जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. इसके बाद हाथियों का झुंड जंगल के तरफ चला गया. इस घटना के बाद  पलामू बाघ अभयारण्य उनका उनका आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि चालक की समझदारी और सूझबूझ से 12 हाथियों की जान बच गई जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.


Jharkhand Political Crisis: सियासी हलचल के बीच विधायकों संग CM सोरेन की पिकनिक...शाम को लौटे आए रांची, जानिए बड़ी बातें