Jharkhand Palamu Korha Gang Criminals Arrested: बिहार (Bihar) के कुख्यात कोढ़ा गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड (Jharkhand) की पलामू (Palamu) पुलिस ने 3 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप में भी 2 लोगों को गिरफ्त में लिया है. मेदिनीनगर में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा (Chandan Kumar Sinha) ने बताया कि इन अपराधियों के पास से लगभग 20 हजार रुपये नकद, चोरी की 2 मोटरसाइकिलें, 37 पुड़िया अलकुशी पाउडर, डिक्की तोड़ने के औजार, 5 मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं. 


फरार हुआ सरगना 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह का सरगना फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ झारखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि, 10 दिसंबर को पांकी थाना क्षेत्र में हुई लूट और डिक्की तोड़कर रुपए निकालने की घटना के बाद पुलिस ने इस सिलसिले में कार्रवाई की. छानबीन में सामने आया है कि गिरफ्तार सारे अपराधी बिहार के कुख्यात कोढ़ा गैंग से जुड़े हुए थे. 




छिड़क देते थे खुजली का पाउडर 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, ये गिरोह वैसे लोगों को अपना शिकार बनाता था जो बैंकों से पैसे निकालने के बाद उसके प्रति सचेत नहीं रहते. ऐसे लोगों की रेकी कर गैंग के सदस्य नकदी बैग लूट लेते हैं या डिक्की में रखा धन डिक्की तोड़कर निकाल लेते हैं. उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर ये गिरोह अलकुशी पाउडर (खुजली का) छिड़ककर भी लूट को अंजाम देता है. 


बासुदेव नट है सरगना 
पुलिस की पूछताछ में तीनों अपराधियों ने बताया कि इनका सरगना बासुदेव नट है, जो ठिकाना बदल-बदल कर करीब 3-4 वर्ष से पांकी, डालटनगंज, गढ़वा और अन्य जगह में रह रहा था. अपराधियों की पहचान कटिहार के दीपक कुमार यादव (38 वर्ष) और राहुल यादव (25), छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के सुनील नट (27), पलामू जिले की रिंकी देवी (40), कृत सिंह (35) रूप में की गई है. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: छोटे भाई की पत्नी पर जेठ की गंदी नजर, पीड़ित महिला ने लगाई इंसाफ की गुहार...बताई चौंकाने वाली बात


इंटर की परीक्षा देंगे इस राज्य के शिक्षा मंत्री, बोले- पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती...फर्क नहीं पड़ता