Jharkhand Coronavirus Palamu Police: झारखंड में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए राज्य का हर विभाग इससे निपटने के लिए अब पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है. इसी क्रम में पलामू (Palamu) जिले की पुलिस ने अपने विभाग के पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. पलामू जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के सभी पुलिसकर्मियों को कोविड-19 (Covid-19) टीके की डोज लगवाना अनिवार्य है और ऐसा ना करने वालों के वेतन पर रोक लगा दी जाएगी.  


सभी पुलिसकर्मियों को करवाना होगा फुल वैक्सीनेशन
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर के मद्देनजर पुलिस को खुद सुरक्षित रखना है ताकि वो आम लोगों की कारगर तरीके से मदद कर सके. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस सेवा अनिवार्य सेवा है जिसमें ढील नहीं दी जा सकती है. पलामू पुलिस के सभी अधिकारियों और सभी श्रेणी के पुलिसकर्मियों के लिए कोविड-19 टीके की दोनों टीके लगवाना अनिवार्य किया गया है. ऐसा नहीं करने पर उनके वेतन पर रोक लगा दी जाएगी. पलामू पुलिस की तरफ से ये फैसला राज्य में बेलगाम हो रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया गया है. 


राज्य में बेलगाम हो चुकी है कोरोना की रफ्तार
झारखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 3704 नए मामले आए हैं जबकि चार संक्रमित मरीजों की मौत (Death) हुई है. बता दें कि, राज्य के हर सरकारी विभाग में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गुरुवार रात को जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में आए 3704 नए मामलों में 1309 संक्रमित अकेले राजधानी रांची से हैं जबकि जमशेदपुर में 722 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके अलावा बोकारो में 229, धनबाद में 166 और देवघर में 172 मामले आए हैं. विभाग ने बताया कि इस समय राज्य में कुल एक्टिव केस 14,255 हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 435 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं.


यह भी पढ़ें:


Jharkhand: पुलिस ने PLFI के 3 सदस्यों को किया गिरफ्तार, हथियार और गोला बारूद बरामद


Jharkhand Bullet Train: वाराणसी से हावड़ा तक बनेगा हाई स्पीड ट्रैक, झारखंड में भी दौड़ेगी बुलेट ट्रेन