Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत उंटारी रोड थाना क्षेत्र स्थित लहरबंजारी में धूप में बैठे तीन लोगों पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया. इस हादसे में तीनों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
 
झुलस कर हुई मौत
जानकारी के अनुसार, पलामू के उंटारी रोड थाना क्षेत्र स्थित लहर बंजारी के रहने वाले सुरेश चौधरी, बुटन चौधरी और कुश्वर चौधरी नदी में नहाने के बाद चबूतरे पर बैठ कर धूप सेंक रहे थे. जिस जगह पर तीनों बैठे थे उस जगह पास से ही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजरी थी. हाईटेंशन लाइन के तार जर्जर हालत में थे फिर भी इसे दुरुस्त नहीं कराया जा रहा था. इन्हीं तारों से आसपास के इलाके में बिजली सप्लाई की जा रही थी. हाईटेंशन लाइन का यह तार तीनों पर आ गिरा और तार की चपेट में आकर तीनों गंभीर रूप से झुलस गए. 


तीनों की मौत
इस बीच करीब 20 मिनट तक बिजली की सप्लाई जारी रही. ग्रामीणों के फोन करने के बाद बिजली कट की गई. लेकिन बिजली कटने के पहले तीनों की मौत हो चुकी थी. इसमें से कुश्वर चौधरी की दो वर्ष पहले ही शादी हुई थी. इधर इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मौके पर पुलिस पहुंच गई. एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन कर रही है.


ये भी पढ़ें-


Jharkhand Covid-19 Update: झारखंड में मंगलवार को मिले 622 नए कोरोना मामले, 2 मरीजों की हुई मौत


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत, जानिए यहां