Jharkhand Palamu Childrens Drowning in the River: झारखंड (Jharkhand) के पलामू (Palamu) में कोयल नदी (koyal River) के छठ घाट (Chhath Ghat) पर डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है. पलामू जिले के राजहारा में नदी के किनारे स्थित छठ घाट पर हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पुलिस (Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. 


एक बच्चे कै शव बरामद 
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छठ स्नान के दौरान डूबने वाले एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है लेकिन दूसरे बच्चे के शव का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चे राजहारा गांव के राजू भुईयां के पुत्र थे. राजू भुईयां के साले की पत्नी राजहारा स्थित छठ घाट पर छठ स्नान एवं पूजा करने गई थी और उसके साथ राजू की पत्नी और बच्चे भी गए थे. पुलिस ने बताया कि 10 वर्षीय शशि कुमार को स्थानीय लोगों ने नदी से बाहर निकाला, वहीं 7 वर्षीय साजन का शव नदी से निकाला नहीं जा सका. 


गंभीर हालत में बच्चे को अस्पताल ले गए परिजन
इस बीच अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह (Rajesh Kumar Sah) ने बताया कि बच्चे को नदी से निकालने के बाद उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी और उसे इलाज के लिए परिजन मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (Hospital) ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


गिरिडीह में भी हुई 4 बच्चों की मौत 
बता दें कि, मंगलवार को झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह (Giridih) जिले मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगरोडीह गांव में भी दर्दनाक हादसा हुआ था. यहां छठ महापर्व (Chhath Festival) को लेकर स्नान करने गई महिलाओं के साथ गए 4 बच्चों की नदी में डूबने से मौत (Death) हो गई थी. 



ये भी पढ़ें: 


Palamu Tiger Reserve में वर्षों बाद दिखा बाघ, वन कर्मियों की टीम रख रही है नजर, जानें- खास बात  


Crime News: कुंवारा बताकर 8 बच्चों के पिता ने 8वीं की छात्रा से किया निकाह, फिर आया देह व्यापार वाला एंगल