Panchayat Chunav: साल 2021 में हो पाएंगे झारखंड में पंचायत चुनाव? भाजपा हेमंत सरकार पर लगा चुकी है गंभीर आरोप
Jharkhand News: साल 2021 में झारखंड में पंचायत चुनाव हो पाएंगे, इस बात के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. भाजपा पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के मुद्दे पर हेमंत सोरेन पर हमलावर रही है.
Jharkhand Panchayat Chunav: झारखंड (Jharkhand) में इस साल पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. नवंबर का महीना बीतने के बाद दिसंबर महीने का पहला सप्ताह बीत चुका है. ऐसे में अगर पंचायत चुनाव की घोषणा हो भी जाती है तो इस साल चुनाव संपन्न नहीं हो पाएंगे. साल 2020 में कोरोना की वजह से पंचायत चुनाव टाल दिया गया. माना जा रहा था कि, साल 2021 में पंचायत चुनाव हो जाएगा लेकिन अब इस बात की उम्मीद भी खत्म होती जा रही है. पंचायत चुनाव ना होने को लेकर बीजेपी लगातार हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार पर हमलावर रही है. हाल ही में राज्य के निर्वाचन आयुक्त डॉ डीके तिवारी ने अधिकारियों और जिला पंचायत राज पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा भी की थी.
मुंह चुरा रही है हेमंत सरकार
बता दें कि, भाजपा पंचायतों के चुनाव (Panchayat Election) कराने के मुद्दे पर हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को घेरती रही है. हाल ही में भाजपा ने राज्य सरकार पर टाल मटोल का आरोप लगाया था. हाल ही में, झारखंड प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की बैठक में पार्टी नेताओं ने कहा था कि राज्य की सरकार गांव-गिरांव के जमीनी मुद्दों से मुंह चुरा रही है. उसे डर है कि पंचायत चुनाव होंगे तो लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राजद की सरकार को जबर्दस्त झटका लगेगा. पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) भले ही दलीय आधार पर नहीं होंगे, लेकिन ये सरकार जानती है कि लोग इन पार्टियों द्वारा समर्थित उम्मीदवारों के खिलाफ मतदान करेंगे और इसी वजह से पंचायत चुनाव की घोषणा नहीं की जा रही है.
2 बार दिया गया है विस्तार
बता दें कि, राज्य में पंचायतों के कार्यकाल एक साल पहले ही खत्म हो चुके हैं. शेड्यूल के अनुसार ये चुनाव पिछले साल दिसंबर में ही कराए जाने चाहिए थे, लेकिन कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की वजह से राज्य सरकार ने पंचायतों के कार्यकाल को 2 बार विस्तार दिया. अब साल 2021 में पंचायत चुनाव हो पाएंगे, इसे लेकर सिर्फ कयास ही लगाए जा सकते है, फिलहाल राज्य में ना तो पंचायत चुनाव का माहौल दिख रहा है और ना ही किसी तरह की तैयारी.
ये भी पढ़ें: