Hazaribagh News: झारखंड (Jharkhand News) के हजारीबाग में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election) की मतगणना के बाद बरकट्ठा प्रखंड के शिलाडीह पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के पद पर अमीना खातून के निर्वाचित होने की खुशी में उसके विजय जुलूस में कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाये गये, जिसके बाद पुलिस ने निर्वाचित प्रतिनिधि समेत 62 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कियाहै जिसमें से 12 नामजद हैं . पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी .


हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि अमीना खातून के विजय जुलूस में इस तरह की नारेबाजी के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कोर्रा थाने में प्राथमिकी दर्ज की है जिसमें से 12 लोगों को नामजद किया गया है इसके अलावा 50 अज्ञात लोगों को भी मामले में आरोपी बनाया गया है.


अभियंता बिनोद कुमार ने की शिकायत
चौथे ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कनीय अभियंता बिनोद कुमार की लिखित शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा-143/149/153(.)/120(बी)/171(सी)/171(एफ) के तहत दर्ज किया है, हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है .


उन्होंने बताया कि इस मामले में जो भी व्यक्ति दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. अधिकारी ने बताया कि इस मामले में कोर्रा थाना प्रभारी एवं मतगणना स्थल पर तैनात दंडाधिकारी को जांच करने के आदेश दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें:


Jharkhand News: निलंबित IAS पूजा सिंघल की मुश्किलें नहीं हो रही कम, फिर 5 दिन बढ़ी रिमांड, मनरेगा फंड में घोटाले का है आरोप


Simdega News: 2017 में हुए डबल मर्डर केस में चार आरोपी दोषी करार, हुई उम्र कैद की सजा, जुर्माना भी लगा