Jharkhand Panchayat Chunav: झारखंड में पंचायत चुनाव का पहला चरण, कल 21 जिलों में होगी वोटिंग
Jharkhand Panchayat Election: पहले चरण में राज्य के 21 जिलों के 72 प्रखंडों की 1127 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जायेंगे. इसे देखते हुए चुनाव प्रचार गुरुवार को ही समाप्त हो गया था.
Jharkhand Panchayat Election 2022: झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत पहले चरण के मतदान 14 मई को करायी जायेगी. शुक्रवार को जिला मुख्यालयों से पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दी गयीं. राज्य निर्वाचन आयोग ने दावा किया है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष वातावरण में मतदान की सभी तैयारियां कर ली गयी हैं.
21 जिलों की 1127 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जायेंगे
पहले चरण में राज्य के 21 जिलों के 72 प्रखंडों की 1127 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जायेंगे. इसे देखते हुए चुनाव प्रचार गुरुवार को ही समाप्त हो गया था. हालांकि शुक्रवार को प्रत्याशियों का डोर टू डोर जनसंपर्क जारी रहा. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार 14 मई को सुबह 7 बजे से दिन के 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 52 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे. 21 जिलों में 14079 मतदान केंद्र पर मतदाता बैलेट पेपर के जरिये मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
6231 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित
पहले चरण में 6231 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इनमें सर्वाधिक 6085 लोग वार्ड सदस्य पद पर चुने गये हैं. इनके अलावा मुखिया के 4, पंचायत समिति के 140 और जिला परिषद के दो प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं. 707 सीटों पर किसी ने नामांकन ही नहीं किया है. ऐसे में ये सीटें खाली रह जाएंगी. इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 691, मुखिया के 6, पंचायत समिति सदस्य के 9 और जिला परिषद सदस्य की एक सीट शामिल है. बता दें कि राज्य में कुल चार चरणों में मतदान डाले जाएंगे. जो 14, 19, 24 और 27 मई तक होगें.