Ranchi: झारखंड के 19 जिलों के 70 प्रखंडों की कुल 1,047 पंचायतों में मंगलवार को तीसरे चरण के तहत मतदान होगा. चुनाव अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 22.86 लाख महिलाओं सहित 46.94 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. कुल 27,343 उम्मीदवार मैदान में हैं. झारखंड में पंचायत चुनाव दलगत आधार पर नहीं होते हैं. तीसरे चरण में 15,376 पदों के लिए चुनाव होने हैं जिनमें 12,911 पंचायत सदस्य, 1,047 मुखिया, 1,290 पंचायत समिति के प्रतिनिधि और 128 जिला परिषद सदस्य शामिल हैं.


तैयारी कर ली गई है पूरी
अधिकारियों ने बताया कि तीसरे चरण में कुल 5,950 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये जा चुके हैं. राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के सचिव राधे श्याम प्रसाद ने कहा, "तीसरे चरण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर दोपहर तीन बजे तक चलेगा. मतदान कर्मियों को संबंधित स्थानों पर भेज दिया गया है.''


Jharkhand Weather Update: अगले तीन दिनों तक तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान, पावर स्टेशंस को अलर्ट जारी


27 मई को होगा अंतिम चरण का चुनाव
तीसरे चरण के लिए कुल 12,912 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 6,021 को संवेदनशील और 3,804 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. मतदाताओं और मतदान कर्मियों दोनों के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. प्रसाद ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. अंतिम चरण का चुनाव 27 मई को होगा.


आयोग से दिया गया है निर्देश
रांची में जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) और रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार को चुनाव ड्यूटी में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधिकारियों को आयोग के दिशा निर्देशों का उचित तरीके से पालन का निर्देश दिया. प्रदेश की राजधानी के चार प्रखंडों- ओरमांझी, अंगारा, नामकुम और सिल्ली- में तीसरे चरण में चुनाव होना है.


यह भी पढ़ें-


Pakur Viral Video: पाकुड़ में नाबालिग स्कूली छात्रा की पिटाई का वीडियो वायरल, CM के आदेश के बाद जांच में जुटी पुलिस ने बताई ये बात