Jharkhand Panchayat Elections: छिटपुट घटनाओं के बीच चौथे चरण में 68.99% मतदान, 31 मई को आएंगे परिणाम
Jharkhand Panchayat Polls: राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि झारखंड में पंचायत चुनाव के चौथे और आखिरी चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. वोटों की गिनती 31 मई को होगी.
![Jharkhand Panchayat Elections: छिटपुट घटनाओं के बीच चौथे चरण में 68.99% मतदान, 31 मई को आएंगे परिणाम Jharkhand Panchayat Elections: 68.99 percent voting in the fourth and final phase, Poll Results on 31st May Jharkhand Panchayat Elections: छिटपुट घटनाओं के बीच चौथे चरण में 68.99% मतदान, 31 मई को आएंगे परिणाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/18/78d8b4f132926af289819396f9898b3f_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Panchayat Elections Voting: झारखंड में शुक्रवार (27 मई) को पंचायत चुनाव (Panchayat Polls) के चौथे और आखिरी चरण में 23 जिलों के 72 प्रखंडों की 1299 पंचायतों में शांति पूर्वक 68.99 प्रतिशत मतदान हुआ. चौथे चरण की मतगणना 31 मई को होगी. राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission Jharkhand) के प्रवक्ता ने बताया कि झारखंड में पंचायत चुनाव के चौथे और आखिरी चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और राज्य के 23 जिलों के 72 प्रखंडों की 1299 पंचायतों के लिए कुल 68.99 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि तीसरे और चौथे चरण की मतगणना एक साथ 31 मई को होगी.
छिटपुट घटनाओं को छोड़ नहीं हुई कोई अप्रिय घटना
प्रवक्ता ने बताया कि चौथे चरण के मतदान के साथ ही झारखंड पंचायत चुनावों में अब मतदान संपन्न हो गये हैं. राज्य में चारों चरणों में हुए पंचायत चुनाव में कुल 69.64 प्रतिशत मतदान हुए. चौथे और अंतिम चरण के मतदान में 68.99 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान छिटपुट घटनाओं को छोड़ कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
किस जिले में कितने फीसदी हुआ मतदान?
राज्य चुनाव आयोग के अनुसार दुमका जिले में कुल 69.86 प्रतिशत मदान हुआ. जिले के सरैयाहाट में 69.52, जामा में 70.21 और जरमुंडी में 69.86 प्रतिशत मतदान हुआ. देवघर जिला में 79.55 प्रतिशत मतदान हुआ. देवघर के मारगोमुंडा में 79.62 फीसदी, सारठ में 80.49 फीसदी और पालोजारी में 78.53 प्रतिशत मदान हुआ. गोड्डा जिला में 66 प्रतिशत मतदान हुआ. गोड्डा के मेहरमा में 65 फीसदी, ठाकुरगंगटी में 64 फीसदी, बोआरीजोर में 69 प्रतिशत मतदान हुआ.
पाकुड़ जिला में 72.80 प्रतिशत मदान हुआ. जिले के लिट्टीपाड़ा में 68.53 फीसदी, अमड़ापाड़ा में 72.79 फीसदी और पाकुड़िया में 76.75 प्रतिशत मतदान हुआ. जामताड़ा जिला में 78.49 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें जामताड़ा में 81.60 फीसदी, नाला में 75.96 फीसदी और कुंडहित में 77.91 प्रतिशत मतदान हुआ. साहिबगंज जिला में 71.13 प्रतिशत मतदान हुआ. साहिबगंज में 67.21 फीसदी, बरहेट में 63.26 फीसदी और राजमहल में 66.13 प्रतिशत मतदान हुआ.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन के लाभ के पद विवाद में सामने आई पार्टी, झामुमो ने राज्यपाल को लिखा लेटर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)