Jharkhand Panchayat Election: झारखंड पंचायत चुनाव में कई सियासी दिग्गजों के रिश्तेदारों का जलवा, सीएम की बहन भी जीतीं
Ranchi News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चचेरी बहन रेखा कुमारी सोरेन रामगढ़ जिले के गोला पश्चिमी क्षेत्र से जिला परिषद के लिए चुनी गयी हैं.
![Jharkhand Panchayat Election: झारखंड पंचायत चुनाव में कई सियासी दिग्गजों के रिश्तेदारों का जलवा, सीएम की बहन भी जीतीं Jharkhand Panchayat elections as political giants-relatives CM Hemant sister also won Jharkhand Panchayat Election: झारखंड पंचायत चुनाव में कई सियासी दिग्गजों के रिश्तेदारों का जलवा, सीएम की बहन भी जीतीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/19/c63a34a1dec44991eeae2ccf526115a6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Panchayat Chunav: झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायती राज के लिए हो रहे चुनाव में राज्य के सियासी दिग्गजों के नाते-रिश्तेदारों की जोरदार धमक दिख रही है. 14 मई को संपन्न हुए पहले चरण के चुनाव के ज्यादातर नतीजे सामने आ गये हैं और इसमें राज्य के कई बड़े नेताओं के सगे-संबंधियों ने जीत हासिल की है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चचेरी बहन रेखा कुमारी सोरेन रामगढ़ जिले के गोला पश्चिमी क्षेत्र से जिला परिषद के लिए चुनी गयी हैं.
सीएम हेमंत सोरेन की चचेरी बहन भी मौदान में
रेखा कुमारी सोरेन ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी नेहा देवी को पराजित किया है. रेखा कुमारी सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन के सगे भाई स्वर्गीय शंकर सोरेन की पुत्री हैं. बता दें कि गोला प्रखंड के नेमरा गांव में शिबू सोरेन का परिवार आज भी संयुक्त रूप से रहता है.
कांग्रेस-झामुमो के परिजनो का दबदबा
सिमडेगा के कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा की पत्नी जोसिमा खाखा ने पाकरटांड़ ब्लॉक (सिमडेगा) से जिला परिषद चुनाव में जीत हासिल की है. उन्होंने इस सीट पर झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का की पुत्री आईरिन एक्का को हराया. कांग्रेस के पूर्व विधायक स्व. निएल तिर्की के पुत्र विशाल तिर्की भी सिमडेगा से जिला परिषद की सीट पर चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन उन्हें पराजित होना पड़ा. झामुमो विधायक नलिन सोरेन की पत्नी जोएस लप्सा बेसरा ने लगातार दूसरी बार दुमका के काठीकुंड से जिला परिषद सदस्य के पद पर जीत दर्ज की है.
60 हजार से पदों पर जनप्रतिनिधि चुने जाने हैं
इसी तरह बरही के कांग्रेस विधायक उमा शंकर अकेला के बेटे रवि शंकर यादव उर्फ रवि अकेला जिला परिषद के लिए चौपारण प्रखंड पार्ट-2 से जीत हासिल की है. उन्होंने इस क्षेत्र के पूर्व जिला परिषद सदस्य राजदेव यादव को हराया. चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के भतीजे अरविंद तिग्गा चक्रधरपुर ब्लॉक के कोलचकेड़ा पंचायत से मुखिया चुने गये हैं. झारखंड में चार चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत 60 हजार से अधिक पदों पर जनप्रतिनिधि चुने जाने हैं. दूसरे चरण के लिए 19 मई को वोट डाले गये हैं.
Jharkhand में राज्यसभा की एक सीट पर JMM और Congress में जारी है सियासी रस्साकशी, पढ़ें Inside Story
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)