Jharkhand Corruption: पलामू में रिश्वतखोर पंचायत सचिव गिरफ्तार, 14 दिनों के लिए भेजा गया जेल
Palamu News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त जारी करने के नाम पर 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पंचायत सचिव को गिरफ्तार किया है.
Palamu Panchayat Secretary Arrested: झारखंड (Jharkhand) में पलामू (Palamu) जिले के मनातू में मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त जारी करने के नाम पर कथित रूप से 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार सिंह (Mithilesh Kumar Singh) को गिरफ्तार किया है. पलामू में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो के सूत्रों ने ये जानकारी आज दी है. सूत्रों के अनुसार मिथिलेश मंझौली पंचायत का सचिव है और उसके खिलाफ नामदेव माली ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Housing Scheme) की दूसरी किश्त देने की एवज में 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत की थी.
सलाखों के पीछे पहुंचा पंचायत सचिव
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार गिरि (Ashok Kumar Giri) ने बताया कि पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद पंचायत सचिव को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल (Jail) भेज दिया गया है.
एसीबी की टीम ने एसआई को किया था गिरफ्तार
बता दें कि, झारखंड से भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आते रहे हैं. हाल ही में धनबाद में भ्रष्टाचारा निरोधक ब्यूरो की ओर छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए लोयाबाद थाने के एसआई निलेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था. पुलिसकर्मी ने एक केस में 50 हजार रुपये के रिश्वत की मांग की थी. शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना एसीबी धनबाद कार्यालय को दी थी. शिकायत के आधार पर एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया. मामला सही पाए जाने पर टीम ने योजना के अनुसार घेराबंदी की, इसमें एसआई निलेश कुमार सिंह फंस गया.
ये भी पढ़ें: