Jharkhand Paper Leak Case: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) 7-8 मार्च को हिंदी और विज्ञान विषय की दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दोबारा आयोजित करेगा. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जेएसी ने प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर कथित तौर पर लीक होने के बाद 20 फरवरी को दोनों विषयों की परीक्षा रद्द कर दी थी.


जेएसी की ओर से जारी एक नोटिस के अनुसार, हिंदी की परीक्षा सात मार्च और विज्ञान की परीक्षा आठ मार्च को होगी. झारखंड पुलिस ने हाल ही में कथित पेपर लीक के सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.


अधिकारियों ने कहा कि पूरे झारखंड में 11 फरवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच कक्षा-10 (मैट्रिक) और कक्षा-12 (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई थीं. अधिकारियों ने कहा कि राज्य के 2,086 केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए 7.84 लाख से अधिक छात्रों ने नामांकन कराया था.


हिंदी और साइंस का पेपर लीक
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली गई दसवीं की परीक्षा में हिंदी और विज्ञान के पेपर लीक हुए थे. परीक्षा के पहले ही इन दोनों विषयों के पेपर इंटरनेट पर वायरल हो गए थे. कोडरमा के एक गिरोह ने व्हाट्सएप ग्रुप में 350 रुपए में ये पेपर बेचे थे. पेपर उपलब्ध कराने के एवज में क्यूआर कोड से राशि की वसूली की गई थी.


रद्द हुई थी परीक्षा
परीक्षा के दौरान जब वायरल पेपर हूबहू मिल गए तो काउंसिल ने इन दोनों पत्रों की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. गिरिडीह में मंगलवार (25 फरवरी) को गिरफ्तार किए गए छह छात्रों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि प्रश्न पत्रों को ट्रक से उतारकर स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने के लिए जिन मजदूरों को लगाया गया था, उनमें कुछ छात्र भी थे. उन्होंने ही कुछ पेपर चुरा लिए थे. पुलिस इन छात्रों को हिरासत में लेने के बाद स्ट्रांग रूम भी जांच के लिए पहुंची.


 



ये भी पढ़ें


Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन ने सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू की स्वास्थ्य बीमा, इतने लाख का फ्री में करा पाएंगे इलाज