Jharkhand Government: झारखंड में राज्य सरकार की तरफ से स्थापना दिवस पर शुरू किए गए 'आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम' में 2 दिनों के भीतर लगभग 70 हजार आवेदन आए हैं और इनमें से 15 हजार आवेदन का निष्पादन भी कर दिया गया है. राज्य सरकार ने ये जानकारी दी है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अभियान का उद्घाटन किया था. ये अभियान आगामी 45 दिनों तक चलेगा. इसका समापन 29 नवंबर को हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर होगा.
सीएम दे रहे हैं निर्देश
सीएम सोरेन खुद इस अभियान की समीक्षा भी कर रहे हैं. ट्वीट कर कहा गया कि 'धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती के दिन पूरे राज्य में शुरू हुए "आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार" कार्यक्रम की जानकारी हेतु विभिन्न जिला उपायुक्तों के साथ बैठक में भाग लिया. सभी को शिविर में आने वाले लोगों के आवेदन और मामलों के निष्पादन हेतु निर्देश दिया.'
70 हजार लोगों के मिले आवेदन
इस बीच झारखंड सरकार की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम’ में सिर्फ 2 दिन में लगभग 70 हजार लोगों के आवेदन मिले हैं, जिसमें से लगभग 15 हजार मामलों का निष्पादन भी कर दिया गया है.
आने लगे हैं परिणाम
विज्ञप्ति में बताया गया है कि निष्पादित मामलों में स्वास्थ्य एवं पोषण विभाग के 4809, पेंशन से संबंधित 1499, पीडीएस के 1272, आजीविका के 1289, ई-श्रम के 1095 तथा अन्य योजनाओं के 3131 आवेदन शामिल हैं. विज्ञप्ति के अनुसार पंचायत और वार्ड स्तर पर शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं.
लोगों के मिलेगा लाभ
बताया गया कि राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरा होने तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, हरा राशन कार्ड, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना और कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंद लाभान्वित होंगे.
ये भी पढ़ें: